मोटरसाइकिल पर सवार शातिर झपटमार महिला की गोल्ड चेन लेकर फरार
महिला की मोटरसाइकिल पर सवार शातिर झपटमार गोल्ड चेन लेकर फरार
रजीत शम्मी चंडीगढ़। शहर में बाइक सवार शातिर झपटमारो का पूरी तरह से आतंक मचा रखा है। बेखोफ़ शातिर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ऐसे ही मामला थाना-31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत देखने को मिला है। एरिया में अन्य वारदातों में पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी मामले को सुलझा नहीं पाई है। शुक्रवार को एरिया में मोटरसाइकिल सवार शातिर झपटमारो द्वारा मंदिर में माथा टेकने के बाद कार की इंतजार में खड़ी महिला के गले में पहनी बाइक सवार शातिर झपटमार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात शातिर पलसर बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जीरकपुर की रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहती है। शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे पीड़िता महिला अपने बेटे के साथ कार में सवार होकर सेक्टर 47 के अयप्पा मंदिर में माथा टेकने के लिए आए थे। जब मां बेटा माथा टेकने के बाद घर को जाने लगे तो पीड़िता महिला का बेटा कार लेने के लिए चला गया। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर झपटमार आए और मौका देकर मंदिर के बाहर खड़ी महिला के गले से सोने की चेन उड़ा कर ले गए। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2. केस नबर दो।
थाना 49 पुलिस ने घर के बाहर सब्जी खरीद रही महिला की मोटरसाइकिल सवार आरोपी शातिरो द्वारा गोल्ड चेन स्नैचिंग करने के मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित सेक्टर 50 में रहती है। शुक्रवार को सुबह करीब 8:00 बजे घर से कुछ दूरी पर सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीदने गई थी। इसी दौरान पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर आए। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे शातिर ने सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीदने को लेकर बातचीत के दौरान मौका देख कर शातिर महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। महिला ने जोर से चिल्लाया भी। लेकिन शातिर तेज रफ्तार से फरार हो गए। हड़कप मच गया। जिसके चलते आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।