चंडीगढ़ में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दोस्ती करवाने के मामले में शातिर काबू

चंडीगढ़ में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दोस्ती करवाने के मामले में शातिर काबू

चंडीगढ़ में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दोस्ती करवाने के मामले में शातिर काबू

चंडीगढ़ में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दोस्ती करवाने के मामले में शातिर काबू

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस के साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दोस्ती करवाने के नाम पर शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हरियाणा के जिला हिसार के रहने वाले 31 साल के प्रदीप उर्फ विक्की के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि साइबर क्राइम सेल को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला शातिर हरियाणा के जिला हिसार में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम के एसपी के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी साइबर क्राइम कि सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेल के इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा और उनकी टीम ने शातिर आरोपी को सूचना के आधार पर धर दबोच लिया। और पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, पेटीएम खाते के एटीएम, विज्ञापन पुस्तिका बरामद की है। शातिर आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान साइबर क्राइम पुलिस ने कई अहम जानकारियां हासिल करनी है।

क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। शिकायतकर्ता द्वारा प्लाजा मार्केट सेक्टर 17 में यूनिक फ्रेंडशिप का विज्ञापन पंफ़लेट देखा था। उसने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो आरोपियों ने  दोस्ती करवाने और पैसे कमाने की पेशकश की। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर खाते में 86 हजार रूपए की नगदी ट्रांसफर करवा ली। जब पीड़ित ने आरोपियो से सपर्क किया तो उन्होंने सपर्क करना बंद कर दिया। और उसे पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। जिसकीं सूचना पुलिस को दी गई थी।