पकड़ा गया शातिर आरोपी थाना मनीमाजरा पुलिस की गिरफ्त में।
पकड़ा गया शातिर आरोपी थाना मनीमाजरा पुलिस की गिरफ्त में।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना मणिमाजरा पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर को निशाना बनाकर ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राम दरबार के फेज एक के रहने वाले 26 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से और भी अहम जानकारियां हासिल कर और भी अन्य मामलों को सुलझाने की उमीद जताई जा रही है। थाना मणिमाजरा पुलिस को सूचना मिली थी कि घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी घर के अंदर बंद है। और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। मामले की सूचना पाते ही और पुलिस के आलाअधिकारियों के दिशा/निर्देशो के चलते तुरंत थाना मनीमाजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज सरना की सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत आरोपी द्वारा दीवार कूदकर भागने की फिराक से पहले ही धर दबोच लिया। और पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी जिसमें एक पियर सिल्वर एकलेट, एक पियर गोल्ड इयररिंग, 15 टोए रिंग, और घर में घुसकर अलमीरा की तोड़फोड़ के दौरान रॉड भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 16 के करीब मामले दर्ज है। जिसमें हत्या का प्रयास, लूटमार, घरों में चोरियां, एनडीपीएस एक्ट, लड़ाई झगड़े इत्यादि मामले दर्ज है। थाना मणिमाजरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक थाना मनीमजरा पुलिस ने हाल ही में मणिमाजरा मोटर मार्केट की स्पेयर पार्ट की शॉप से लाखों रुपए की नगदी, डीवीआर चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था। और पुलिस ने मामले को सुलझाया।
क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक मणिमाजरा के रहने वाले बीएमके के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता मिंटू ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। शिकायतकर्ता 6 जनवरी को मणिमाजरा मार्केट में खरीदारी करने गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने तुरंत अपने पति को बताया कि एक आरोपी शातिर घर में घुसकर ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। और उसने खुद को बंद कर लिया जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है। जिसमें थाना- 11 में 30 अगस्त 2013 को धारा 454 380 411 आईपीसी, थाना 19 में 23 फरवरी 2012 को धारा 380 आईपीसी, थाना 31 में 21 फरवरी 2011 को धारा 457,380,411 आईपीसी, 30 जून 2011 को धारा 392,411,34, जुलाई 2011 को स्नेचिंग, 2 अगस्त 2012 को 323, 506, 34, 9 मई 2013 को रॉबरी,17 फरवरी 2014 को हत्या का प्रयास का मामला, 5 जनवरी 2014 को एडीपीएस ,20 सितंबर 2016 को 323,341,34, 12 जनवरी को 2017 को रॉबरी,30 मई 2018 को लड़ाई झगड़ा, वही थाना 34 में 21 अगस्त 2012 को घर मे चोरी, 3 अप्रैल 2021 को ट्रेसपासिंग,थाना 36 में 11 जून 2021 को घर में चोरी, और थाना मौली जागरा में 26 अप्रैल 2021 घर मे चोरी का मामला दर्ज है। सबसे ज्यादा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना 31 में मामंले दर्ज पाए गए है।