Vacancy fraud in Belgium: The young man took 8 doses to get the fake certificates to others

बेल्जियम में वेक्सीनेशन का फर्जीवाड़ा: दूसरों को फर्जी सर्टिफिकेट दिलाने के लिए युवक ने 8 बार डोज लगवाईं

बेल्जियम में वेक्सीनेशन का फर्जीवाड़ा: दूसरों को फर्जी सर्टिफिकेट दिलाने के लिए युवक ने 8 बार डोज लगवाईं

Vacancy fraud in Belgium: The young man took 8 doses to get the fake certificates to others

ब्रसेल्स। पश्चिमी यूरोप के देश बेल्जियम में वैक्सीनेशन फर्जीवाड़े का अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक को 8 बार वैक्सीन लगवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि युवक को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह 9वीं बार वैक्सीन लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा था। अब तक उसके शरीर पर वैक्सीनेशन का कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है।

यह अजीबो-गरीब केस वलून प्रांत के 2 लाख आबादी वाले शॉर्लरॉय शहर का है। यहां एक युवक को पैसे लेकर दूसरों के बदले वैक्सीन लगवाने के जुर्म में पकड़ा गया है। बेल्जियन मीडिया लावेनिर की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ऐसे लोगों के संपर्क करता था जिन्हें वैक्सीन लगवाए बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहिए। ऐसे लोगों से मोटी रकम लेकर आरोपी उनकी जगह खुद वैक्सीन लगवाने चला जाता था।

लगातार वैक्सीन लगवाने के कारण हेल्थ वर्कर्स 9वीं बार आने पर उसे पहचान गए और पुलिस को सूचना दे दी। बेल्जियम की पुलिस ने आरोपी के अलावा उन लोगों के नाम का भी खुलासा नहीं किया है, जिन्होंने आरोपी को वैक्सीन लगवाने के बदले पैसे दिए।

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बेल्जियम में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए काफी कोशिशें की जा रही हैं। 26 दिसंबर से इंडोर मार्केट, सिनेमाघर, थियेटर्स और कॉन्सर्ट हॉल बंद कर दिए जाएंगे। स्पोर्ट्स के इवेंट होते रहेंगे, हालांकि दर्शकों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू का मानना है कि अगर कड़े प्रतिबंध से कोरोना कंट्रोल में आ जाता है तो 10 जनवरी 2022 से स्कूल फिर खोल दिए जाएंगे।

यहां अब तक कोरोना के 20 लाख 17 हजार मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 15 लाख 53 हजार रिकवर हो चुके हैं। 4 लाख 35 हजार एक्टिव केस हैं। करीब 27 मरीजों की मौत हो चुकी है और 743 की हालत गंभीर है।