Uttarakhand Congress discord is over: Harish Rawat becomes chief of campaign committee

उत्तराखंड कांग्रेस की कलह खत्म: कैंपेन कमेटी के चीफ बने हरीश रावत

उत्तराखंड कांग्रेस की कलह खत्म: कैंपेन कमेटी के चीफ बने हरीश रावत

Uttarakhand Congress discord is over: Harish Rawat becomes chief of campaign committee

नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान दिल्ली दरबार के हस्तक्षेप के बाद कुछ हद तक शांत हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सिलसिलेवार ट्वीट के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की फूट सार्वजनिक हो गई थी। आलाकमान ने शुक्रवार को हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को 10 जनपथ बुलाया था।

राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के बाद रावत के चेहरे पर खुशी नजर आई। कांग्रेस हाईकमान ने रावत को आगामी विधानसभा चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है।

राहुल से मुलाकात के बाद रावत जब मीडिया से मिले तो बदले-बदले से नजर आए। रावत ने गाते हुए कहा, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा, ये जिंदगी उत्तराखंड के वास्ते, उत्तराखंड पर लुटाए जा।’ उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के गीत गाएंगे और उत्तराखंड पर जिंदगी लुटाएंगे।

रावत ने कहा कि उत्तराखंड के प्रस्तावित चुनाव के मद्देनजर हमारे नेता राहुल गांधी के साथ सभी की बैठक हुई थी, इसमें मुझे चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।