Urfi Javed 'बोल्ड' कपड़े पहने आई नजर, वीडियो देख फैंस ने कही यह बात
Urfi Javed 'बोल्ड' कपड़े पहने आई नजर, वीडियो देख फैंस ने कही यह बात
नई दिल्लीl ऊर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया हैl इस अवसर पर वह अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवा रही हैl उन्होंने एक ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है जो कि काफी स्टाइलिश हैl इसमें उर्फी जावेद का टोन फिगर भी नजर आ रहा हैl उर्फी ने इअरिंग भी पहन रखी हैl उनके बाल बंधे हुए हैंl उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर कुछ लोग आग बबूला हो गए हैl उन्होंने ऊर्फी जावेद को ट्रोल करना शुरू कर दिया हैl
एक ट्रोलर ने लिखा है, 'पीछे लिखा है नो मास्क, नो एंट्रीl यह मैडम फेस को छोड़कर सब जगह मास्क लगाकर आई हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'क्या शो ऑफ हैl इस लड़की की, बीबी के बाद पागल हो चुकी हैl' ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीl वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl
ऊर्फी जावेद बॉलीवुड की एक्ट्रेस बनना चाहती हैंl हालांकि उनका मानना है कि उनके ड्रेसिंग सेंस और कपड़ों के कारण लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, जबकि वह ऐसा कोई भी कपड़ा नहीं पहनती, जिससे लोग उन्हें कहे कि वह अंग प्रदर्शन करती हैंl उर्फी जावेद का स्टाइलिश स्टेटमेंट काफी अनोखा हैl वह ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा में रहती हैl हालांकि उनके कपड़ों के माध्यम से किसी भी प्रकार का अंतर दर्शन नहीं दिखता।
उर्फी जावेद ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की थीl इन तस्वीरों में उन्होंने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है। उर्फी जावेद का ये ड्रेस उनपर काफी अच्छा लग रहा है। उर्फी ने बालों को खुला छोड़ रखा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, 'यलो डर्टी... मुझे नहीं पता कि लोग ये क्यों कहते हैं लेकिन मुझे तो यलो हाइजीनिक कलर लगता है।