अज्ञात आरोपी ने कॉन्स्टेबल को जोरदार मुक्का मारकर किया जख्मी, वजह जानकार हो जायेंगे हैरान
अज्ञात आरोपी ने कॉन्स्टेबल को जोरदार मुक्का मारकर किया जख्मी, वजह जानकार हो जायेंगे हैरान
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना 34 पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात कॉन्स्टेबल के मुंह पर जोरदार मुक्का मार कर जख्मी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बांधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात कांसबल सचिन ने पुलिस को बताया कि वह 13 दिसंबर को अपनी ड्यूटी पर तैनात था। जो कि अपनी सरकारी गाड़ी में सेक्टर 35 की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसने अपनी ड्यूटी समझते हुए देखा कि सेक्टर 34/ 35 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचा तो सड़क के बीच में आकर बच्चे भीख मांग रहे थे। और गाड़ियों के आगे आ रहे थे। जब शिकायतकर्ता कॉन्स्टेबल बच्चों को साइड कर बैठे उनके पेरेंट्स के पास लेकर गया। तो वहीं पर मौजूद एक शराबी हालात में खड़ा व्यक्ति ने मौका देखकर कॉन्स्टेबल के मुंह पर जोरदार मुक्का मारा नाक से खून बहने लगा। उसे जख्मी कर दिया और कॉन्स्टेबल गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी हुए कांस्टेबल को अस्पताल में पहुंचाया। वहीं थाना 34 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में पता लगा रही है कि क्या भीख मांग रहे बच्चों के पेरेंट्स के पास खड़ा अज्ञात आरोपी उनका कोई जानकार तो नहीं था। क्योंकि आरोपी उस वक्त उनके पास खड़ा था हो सकता हो उनका जानकार हो। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।