Unique way of campaigning in Amritsar, candidates distributed thousands of kites by getting their picture printed on the kite
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

अमृतसर में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका, उम्मीदवारों ने पतंग पर तस्वीर छपवा बांटी हजारों पतंगें

अमृतसर में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका, उम्मीदवारों ने पतंग पर तस्वीर छपवा बांटी हजारों पतंगें

Unique way of campaigning in Amritsar, candidates distributed thousands of kites by getting their pi

अमृतसर। चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक पंजाब में विधानसभा चुनाव प्रचार और रैलियों पर रोक लगा रखी है। सिर्फ वर्चुअल या डोर टू डोर तरीके से लोग प्रचार कर सकते हैं। लेकिन इस बीच अमृतसर में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका देखने को मिला। कांग्रेस से टिकट के दो दावेदारों ने लोहड़ी पर पतंग को अपने प्रचार का तरीका बनाया है। उनके समर्थकों ने हजारों की संख्या में पतंगें इलाके में बांटी। इन पर उम्मीदवारों की तस्वीरें छपी थीं और वोट देने की अपील की गई थी।

अमृतसर में नॉर्थ सीट पर दावेदारी पेश कर चुके कांग्रेस के सीनियर नेता विराट देवगन और अमृतसर साउथ के मौजूदा विधायक व दावेदार इंद्रबीर सिंह बुलारिया के नाम से हजारों पतंगें आसमान में उड़ रही हैं। विराट देवगन के समर्थकों ने उनके नाम से बनी पतंगों को लोहड़ी पर हवा में उड़ाया और उसे नॉर्थ हलके में बांटा भी है। समर्थकों ने कहा कि वह एक नेक दिल इंसान हाँ। आज के दिन उनका नाम घर-घर पहुंचाने के लिए पतंग से अच्छा जरिया कुछ और नहीं हो सकता।

वहीं दूसरी तरफ साउथ हलके के मौजूदा विधायक और 2022 चुनाव के लिए दावेदार इंद्रबीर सिंह बुलारिया अपने तरीकों से लगातार इलाके में प्रचार कर रहे हैं। लोहड़ी पर समर्थकों ने उनके नाम व तस्वीर की पतंगों को इलाके में बंटवाया। इससे पहले भी बुलारिया अपने हलके में लिटिल चैंप नाम की बच्चों की प्रतियोगिता के लिए इलाके में प्रचार कर रहे थे, जिसमें उन्होंने बच्चों को टैब भी बांटे थे।