हरियाणा शिक्षा विभाग की अनूठी पहल - शैक्षणिक भ्रमण
हरियाणा शिक्षा विभाग की अनूठी पहल - शैक्षणिक भ्रमण
पंचकूला, 16 दिसंबर ( )
पंचकूला के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर -20 से शैक्षणिक भ्रमण के लिए दो बसों को पंचकूला की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिल देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की बहुत ही अनूठी व बेहतरीन पहल है । जिसके तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भ्रमण के साथ साथ उनको राष्ट्र के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पंचकूला जिले के विज्ञान संकाय के 11वीं कक्षा के 50 लड़के एवं 50 लड़कियां इस भ्रमण के लिए जा रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि यह भ्रमण ब शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक नंदकिशोर वर्मा तथा राज्य संयोजक संजय कुमार के दिशा निर्देश में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें यह विद्यार्थी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब, जलियांवाला बाग, अटारी वाघा बॉर्डर पर जाएंगे तत्पश्चात अगले दिन कपूरथला स्थित पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में विज्ञान से संबंधित जानकारियां प्राप्त करेंगे । तत्पश्चात इन विद्यार्थियों को चंडीगढ़ में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। जिससे कि उनके मानसिक,बौद्धिक विकास में वृद्धि हो।
इस पूरी टीम के साथ जिला गणित विशेषज्ञ पवन कुमार एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुनीता मलिक जा रहे हैं।
इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय की मॉनिटरिंग टीम के सदस्य रमेश कुमार, सुभाष शर्मा भी उपस्थित रहे।