Union Home Ministry Committee summoned Punjab DGP and many senior officials

BREAKING: PM मोदी की सुरक्षा चूक पर बड़े एक्शन की तैयारी... देखें पंजाब के DGP और अन्य वरिष्ठ अफसरों को लेकर क्या खबर?

Union Home Ministry Committee summoned Punjab DGP and many senior officials

PM Modi Security Lapse Case in Punjab

हाल ही में पांच जनवरी को पंजाब दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुरक्षा चूक का मामला  गर्माता जा रहा है| एक तरफ जहां इस पूरे मामले पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से भी जांच खोली हुई है| केंद्रीय गृह मंत्रालय इस पूरे मामले में गहनता से संज्ञान ले रहा है|

सूत्रों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्रालय पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में कड़ी कार्रवाई करने के मूड में हैं| बतादें कि, पीएम मोदी अपने पंजाब दौरे के दौरान जिस समय सड़क पर फंस गए थे उसी समय तत्काल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक बता दिया था और बयान जारी किया था कि गृह मंत्रालय पूरे मामले पर जबाबदेयी तय करेगा|

पंजाब के DGP और अन्य वरिष्ठ अफसरों को लेकर यह खबर?

बतादें कि,  केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक समिति का गठन किया गया है जो अपने स्तर पर पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौपेंगी| जहां इधर अब बड़ी खबर यह आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित इस समिति ने पंजाब पुलिस प्रमुख यानि डीजीपी एस चट्टोपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है|

पीएम मोदी के पंजाब दौरे की पूरी कहानी....

फिरोजपुर में रैली में जाना था .....

बतादें कि, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर निकले तो हुए थे लेकिन अपना यह दौरा वह पूरा नहीं कर पाए और दौरे को बीच में खत्म कर वापिस दिल्ली आ गए| दरअसल, पीएम मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करना था, साथ ही इसी बीच पंजाब के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करने वाले थे लेकिन अफसोस कि वह फिरोजपुर में रैली तक नहीं पहुंच सके|

पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी ऐसे फंस गए थे ....

बतादें कि, पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी| जिसके चलते ही पीएम मोदी को यहां फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा और बाद में वह फिरोज़पुर की अपनी रैली रद्द करते हुए वापिस दिल्ली को लौट आये| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''.