मन्दिर एक्ट द्वारा महन्त रवि कान्त मुनि जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को मांगपत्र दिया

 मन्दिर एक्ट द्वारा महन्त रवि कान्त मुनि जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को मांगपत्र दिया

 मन्दिर एक्ट द्वारा महन्त रवि कान्त मुनि जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को मांगपत्र दिया

 मन्दिर एक्ट द्वारा महन्त रवि कान्त मुनि जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को मांगपत्र दिया

जो भी राजनीतिक पार्टी या दल अपने घोषणापत्र में हिन्दू मन्दिर एक्ट पारित करने का वायदा करेगा, उस दल की सरकार बनाने के लीये हिन्दू समाज को प्रेरित करेंगे। हिन्दुओं को नजरअंदाज करके कोई भी राजनीतिक पार्टी या दल पंजाब में सत्ता में नही आ सकता: महन्त रवि कान्त मुनि
कल टीम मन्दिर एक्ट (हिन्दू वेल्फेयर बोर्ड) द्वारा महन्त रवि कान्त मुनि जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, कंपेन चेयरमैन श्री मनोरंजन कालिया, महामंत्री श्री सुभाष शर्मा को हिन्दू मन्दिर एक्ट के सम्बंध में मांगपत्र दिया।

 मन्दिर एक्ट द्वारा महन्त रवि कान्त मुनि जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को मांगपत्र दिया
इस अवसर पर टीम मन्दिर एक्ट (हिन्दू वेल्फेयर बोर्ड) के चेयरमैन महन्त रवि कान्त मुनि ने कहा कि पंजाब का हिन्दु समाज अपने धर्मस्थलों में सरकार की दखलंदाजी के बिना अपने स्तर पर अपने धर्मस्थलों के प्रबंधन के लीये कानून की मांग पिछले काफी समय से कर रहा है। जिसके लीये अनेको प्रयास कीये गये हैं जिसमें पिछले दिनों मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी से मुलाकात करके हिन्दु मन्दिर एक्ट की मांग की थी। इसी कड़ी में पिछले दिनों हमने एक निर्णय किया कि पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों में थोड़ा समय ही बचा है। जिसको लेकर हमने निर्णय किया कि अगर चुनाव से पहले सरकार कानून नही बनाती तो पंजाब में सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षो या राष्ट्रीय अध्यक्षों को इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जाएं। पंजाब के लाखों हिन्दुओं ने इस मांग को समर्थन किया है जिसमें चालीस हजार से ज्यादा हिन्दुओं के मोबाइल नम्बरों का डेटा हमारे पास मौजूद हैं। पांच लाख से ज्यादा हिन्दु प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से इस मांग के साथ जुड़ा हुआ है। हमने निर्णय किया है कि जो भी राजनीतिक पार्टी या दल अपने घोषणापत्र में हिन्दू मन्दिर एक्ट पारित करने का वायदा करेगा, उस दल की सरकार बनाने के लीये हिन्दू समाज को प्रेरित करेंगे। हिन्दुओं को नजरअंदाज करके कोई भी राजनीतिक पार्टी या दल पंजाब में सत्ता में नही आ सकता, अगर कोई भी राजनीतिक पार्टी हिन्दुओं की इस प्रमुख मांग को गम्भीरता से नही लेती तो हम या तो अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे या चुनाव के बहिष्कार या फिर नोटा दबाने के लीये हिन्दुओं को प्रेरित करेंगे। इसी कड़ी के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मिलकर मांगपत्र सौंपा और मांग की कि पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों में हिन्दुओं की इस मांग को पूरा करके हिन्दू मन्दिर एक्ट बनाने का वायदा आपकी पार्टी के घोषणापत्र में करें और अविलम्ब हिन्दू मन्दिर एक्ट के पक्ष में बयान जारी करें। इस अवसर पर महन्त श्री भगवतदास जी और टीम मन्दिर एक्ट के श्री विजय सिंह भारद्वाज, श्री मनोज नन्हा, श्री अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित थे।