टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती T20 सीरीज

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती T20 सीरीज

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ठीक बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को पहली ही सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना था। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मैच में हराया था और भारत के पास इसका बदला लेने का भरपूर मौका था और यकीन मानिए कीवी टीम से पूरा बदला लिया गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया और हिसाब भी बराबर कर लिया। इस सीरीज में केन विलियमसन नहीं थे और उनकी जगह पहले दो मैच में टिम साउथी ने जबकि तीसरे मैच में मिचेल सैंटनर ने कप्तानी की थी, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी सीरीज जीती

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई है जिसमें दोनों टीमों का स्कोर अब 3-3 से बराबर हो गया। भारत ने अपनी धरती पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत दर्ज करके सीरीज जीत के मामले में बराबरी कर ली। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2020 में न्यूजीलैंड में ही 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया ने कीवी टीम का क्लीन स्वीप किया और अब अपनी धरती पर एक बार फिर से भारत ने मेहमान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। 

भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज के नतीजे

2009 - New Zealand Won (2-0)

2012 - New Zealand Won (1-0)

2017 - India Won (2-1)

2019 - New Zealand Won (2-1)

2020 - India Won (5-0)

2021 - India Won (3-0)

भारत ने हर मैच में बड़ी जीत दर्ज की

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम को जयपुर में 5 विकेट से हराया तो वहीं रांची में दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया। वहीं कोलकाता में कीवी टीम को 73 रन से हार मिली। कोलकाता में दोनों देशों के बीच पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया।