यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई

यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई

यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई

यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई

चंडीगढ़ । यूटी इम्प्लाइज सीएचबी हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह जी ने की । बैठक में प्रधान सरदार बलविंदर सिंह, महासचिव डॉ.धर्मेन्द्र, वरिष्ठ उपप्रधान राम प्रकाश, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रमेश कुमार, प्रैस सचिव चन्द्र शेखर, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सरदार गुरमुख सिंह, रिटायर्ड कार्यकारी अभियन्ता रंजीत सिंह सहित दूसरे कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे । बैठक में सभी सदस्यों ने यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम की देरी पर चिन्ता जाहिर की और सरकार के प्रति रोष भी प्रकट किया । सोसाइटी के महासचिव डॉ.धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम की जनरल हाउस की बैठक सैक्टर-20 के मस्जिद ग्राउंड में 08-12-2021( बुधवार ) शाम 5:00 बजे होगी जहाँ पर स्कीम के सभी सफल साथियों के साथ सलाह करके अगली रणनीति तय की जाएगी । उन्होंने कहा कि काफी समय से ना तो उच्च न्यायालय में यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के मामले की सुनवाई हो रही है और ना ही सरकार ने इस ओर अभी तक जल्द कार्रवाई के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाया है । जबकि सरकार को भी पता है कि यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम के बढे हुए रेट के कारण ही चण्डीगढ में सभी हाउसिंग स्कीम रुकी हुई हैं । यहाँ तक कि प्रधानमन्त्री आवास योजना भी इसीलिए ठण्डे बस्ते में पड़ी हुई है जिसका कोई अता पता ही नहीं है जबकि सरकार ने पूरे जोर शोर से प्रधानमन्त्री आवास योजना शुरु करने की कोशिश की थी लेकिन जमीन के बढे हुए रेट्स के कारण यह स्कीम भी बन्द हो गई। डॉक्टर धर्मेन्द्र ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक सभी को मकान देने का वायदा किया था लेकिन सब हवा हवाई हो गया ।

डॉ.धर्मेन्द्र ने कहा 2008 में यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम और सैक्टर-63 में बनायी गई जनरल हाउसिंग स्कीम ही लांच हुई थी । उसके बाद चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड कोई भी स्कीम लांच नहीं कर सका है । आईटी पार्क की खाली पड़ी जमीन पर बनाई जाने वाली हाउसिंग स्कीम पर भी इसीलिए विराम लगा हुआ है क्योंकि फ्लैट्स के रेट आम आदमी की पहुँच से बाहर हैं। 

यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम को बहुत देर हो चुकी है । अब इम्प्लाइज ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं हैं । पिछले 13 सालों में बहुत से इम्प्लाइज रिटायर हो गये हैं और कुछ तो चण्डीगढ में अपने मकान का सपना देखते देखते दुनिया छोड़कर चले गये । इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम में लगी कन्डीशन के कारण अभी तक सफल कर्मचारी ट्राइसिटी में कहीं अपना मकान भी नहीं ले सके हैं । 

इसीलिए 08 दिसम्बर को मीटिंग में सभी साथियों की सलाह से आगे की रणनीति तय की जाएगी । डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि दिसम्बर 2021 में होने वाले नगर-निगम के चुनाव के मद्देनजर भी यह बैठक अति महत्वपूर्ण होगी । मीटिंग में ही अन्तिम फैसला किया जाएगा ।