UP Minister Swami Prasad Maurya resigned and joined SP
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चुनाव के मुहाने पर BJP को तगड़ा झटका, UP में तो खेला हो गया... मंत्री मौर्य इस्तीफा देते हुए सपा में शामिल

UP Minister Swami Prasad Maurya resigned and joined SP

UP Minister Swami Prasad Maurya resigned and joined SP

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव- 2022 की घोषणा हो गई है लेकिन चुनाव के इस मुहाने पर राजनीतिक पार्टियों के नेता भागे-भागे जा रहे हैं| बतादें कि, जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव- 2022  होना है, उनमें एक उत्तर प्रदेश भी है और उत्तर प्रदेश से इस वक्त एक बड़े राजनीतिक ब्लास्ट की खबर सामने आई है| दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक बड़े मंत्री ने इस्तीफ़ा देते हुए सबको चौंका दिया है| हम बात कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य की, जोकि योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे| लेकिन अब उन्होने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है|

अखिलेश यादव ने किया पार्टी में स्वागत ....

बतादें कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्वयं स्वामी प्रसाद मौर्य का अपनी पार्टी में स्वागत किया| अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीर उपलोड करते हुए लिखा  - स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!  सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.....

स्वामी प्रसाद मौर्य ने नाराजगी के चलते छोड़ा मंत्री पद और बीजेपी से हुए दूर....

स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के एक दिग्गज नेता हैं| वह पांच बार विधायक रहे हैं| तभी वह योगी सरकार में मंत्री पद संभाल रहे थे| लेकिन योगी सरकार में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को लगने लगा कि उनकी विचाराधारा बीजेपी से मैच नहीं खा रही है| तभी तो राज्‍यपाल को सौंपे अपने इस्‍तीफे में उन्‍होंने लिखा -  यूपी मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।