UP Minister Dara Singh Chauhan Resign

फिर झटका: मंत्रियों में BJP छोड़ने की लगी होड़... UP में अब इस मंत्री ने छोड़ी पार्टी

UP Minister Dara Singh Chauhan Resign

UP Minister Dara Singh Chauhan Resign

उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और ऐसे में नेता दल बदलने में लगे हुए हैं| वहीं, अब एक बार फिर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है| 24 घंटे के अंदर अब एक और मंत्री ने बीजेपी से किनारा कर लिया है| योगी सरकार में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में पदस्थ दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा देते हुए बीजेपी छोड़ दी है| बतादें कि, दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं।

राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में ये आरोप लगाकर बीजेपी को घेरा....

दारा सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफे की जो चिट्ठी राज्यपाल को भेजी है| उसमें उन्होनें बीजेपी पर बड़े सवाल  उठाये| दारा सिंह का कहना है कि बीजेपी के सरकार का दलितों, वंचितों, पिछड़ों, किसानों और नौजवानों के प्रति रवैया सही नहीं है| जिससे मैं आहत हुआ हूं| इसलिए मैं मंत्री पद छोड़ रहा हूं| ध्यान रहे कि इससे पहले बीते मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा देते हुए बीजेपी छोड़ थी और सपा में शामिल हो गए थे|

UP में 7 चरणों में होगा मतदान ....

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जायेगा| 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा| बतादें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं|