Two youths died after colliding with a truck in Raisen
BREAKING
डॉ. अंबेडकर के विचार सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की राह दिखाते हैं : संजय टंडन एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान

रायसेन में ट्रक से टकराने से दो युवकों की मौत

Accident1

Two youths died after colliding with a truck in Raisen

रायसेन। मध्यप्रदेश रायसेन जिले में मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नूरगंज थाना क्षेत्र के सलकनपुर हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे बाइक सवार टकरा गए। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार अजय और कुंवर सिंह की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि यह दोनों युवक ग्राम करमई और कॉलोनी के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के शवों को 100 डायल में रखकर औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुँचाया।