ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दो शातिर काबू
- By Krishna --
- Tuesday, 18 Jan, 2022
Two vicious arrested in online fraud case
आरोपियों से धोखाधड़ी से संबंधित डेटा वाले मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेबिट कार्ड बरामद
पीडि़ता से इंग्लैंड का नकली रिचर्ड्स बनकर की थी लाखों रुपए की थी ठगी
Arth Parkash/Ranjeet Shammi
चंडीगढ़। यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते लगातार एक्टिव मोड में यूटी पुलिस का साइबर सेल भोले वाले लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ कर रहा है। इससे पहले भी साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपियों की धरपकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। एक बार फिर साइबर क्राइम सेल ने सोमवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो और शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले 33 वर्षीय सतविंदर सिंह और 37 वर्षीय ओडोके फ्रैंसिक इफेनी (नाइजीरियन) के रूप में हुई है। आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी सतविंदर सिंह को न्यायकि हिरासत में भेज दिया। जबकि आरोपी ओडोके फ्रैंसिक इफेनी (नाइजीरियन) को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान साइबर क्राइम पुलिस ने कई अहम जानकारियां हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेल पुलिस को सूचना मिली थी सेक्टर 21 की रहने वाली पीडि़ता महिला से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दिल्ली में सक्रिय हैं। एसपी सीसीआईसी के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी सीसीआईसी की सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम में साइबर क्राईम सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा। सीसीआईसी के मुताबिक एक महिला इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के एक नकली रिचर्ड्स के जाल में फंस गई। वह अपने एक साथी की मदद से महिला से 13 लाख 31 हज़ार 700 रुपए की ऑनलाईन ठगी कर गया। बाद में पता चला कि वह इंग्लैंड का रिचर्ड्स नहीं बल्कि नाईजीरिया का 37 वर्षीय आडेके फ्रांसिस इफैनी था। आरोपी ने बातचीत के दौरान झांसे में लेकर कहा कि उसका जन्मदिन कुछ दिनों के बाद आ रहा है। और उनके लिए वह गिफ्ट भेज रहा है।
इस विशेष दिन पर अपने दोस्तों के साथ-साथ वह आपको को भी उपहार भेजेगा। और उसने संदेश भेजा कि उसने 10 हज़ार पाउंड भी उपहार के साथ भेजे हैं। क्योंकि आपका दिवाली त्यौहार भी आ रहा है। उसके बाद कूरियर कंपनी से कॉल आया और कॉलर ने उससे पूछा कि इंग्लैंड से रिचर्ड ने आपके लिए पार्सल भेजा है। खाते में 40 हजार रुपये जमा करने होंगे। और उसने उसइी उक्त खाते में राशि ट्रांसफर की लेकिन उसे कोई पार्सल नहीं मिला। और उसने उस नंबर पर कॉल किया। और जवाब दिया कि पार्सल में बहुत महंगा सामान है, उसे कस्टम क्लीयरेंस, पुलिस क्लीयरेंस, वित्त विभाग की मंजूरी के लिए अधिक राशि जमा करनी है। उसके बाद उसने रिचर्ड को उसके व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भेजा। आरोपी ने पीडि़ता महिला को झांसे में लेकर और उसने जवाब दिया कि भुगतान पार्सल में महंगा सामान (सोने के सेट) के कारण राशि और उसने व्हाट्सएप पर सोने के सेट की तस्वीरें भेजीं और उसने राशि 13 लाख 31 हज़ार 700 रुपए उनके खाते में स्थानांतरित कर दी। जब पीडि़ता महिला द्वारा संपर्क किया तो आरोपियों ने संपर्क करना बंद कर दिया जिसके बाद पीडि़ता महिला को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई थी थाना 19 पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।