ट्राइसिटी से अलग-अलग जगह से हुए बाइक चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार

ट्राइसिटी से अलग-अलग जगह से हुए बाइक चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार

ट्राइसिटी से अलग-अलग जगह से हुए बाइक चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार

ट्राइसिटी से अलग-अलग जगह से हुए बाइक चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना-36 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्राइसिटी से अलग-अलग जगह से हुए बाइक चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक फैशन मोटरसाइकिल के अलावा दो मास्टर की और एक बाइक की डिग्गी में मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले 23 साल के शरणजीत सिंह, जिला मोहाली के रहने वाले 22 साल के गुरबीर सिंह और चोरी किए गए मोटरसाइकिल बेचने वाले आरोपी हरियाणा के पिंजोर जिला पंचकूला के रहने वाले 22 साल के मनदीप सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस शुक्रवार को जिला अदालत में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक कुछ समय से एरिया में दो पहिया वाहन चोरी की वारदात हो रही थी। जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेशों की पालना करते हुए एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा की सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, सेक्टर-61 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह,  एएसआई बलकार सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कांस्टेबल अनिल और वालंटियर जसविंदर सिंह की टीम को 18 अक्टूबर को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी सेक्टर 42 लेक के पास दो आरोपी बाइक पर सवार घूम रहे हैं। मामले की सूचना पाते ही थाना 36 पुलिस ने ट्रैप लगा लिया। और सूचना के आधार पर बाइक पर सवार आरोपियों को रोककर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पकड़े आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सेक्टर 42 लेक के पास से  चोरी किया गया मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को सख्ती से पूछताछ की तो अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। जिन्होंने ट्राइसिटी से 27 अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी किए थे। पकड़े गए आरोपियों द्वारा थाना 36 के एरिया से 6 मोटरसाइकिल ,थाना 34 से 3, थाना 17 से एक, थाना 39 से एक, पंचकूला से 4 मामलों और 12 बाइक को पुलिस वेरीफाइड कर रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके पास मास्टर की के जरिए पार्किंग में खड़े मोटरसाइकिल चोरी करते थे। और चोरी किए गए मोटरसाइकिल आरोपी मनदीप को सस्ते दामों पर बेचते थे। आरोपी मनदीप चोरी किए गए बाइक पर जाली नंबर लगाकर बाइक सस्ते दामों पर रूलर एरिया में लोगो को बोल कर लोन ना चुकाने को लेकर कह कर बाइक बेचता था।

पकड़े गए आरोपी शातिर सरबजीत सिंह ने खुलासा किया कि वह आईलेट्स कोचिंग लेने के झूठे बहाने से चंडीगढ़ आया करता था। एक शानदार जीवन व्यतीत करने के लिए चोरी करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। जबकि पकड़ा गया गुरुवीर सिंह नशे का आदी है। पैसों से नशा खरीद कर अपने साथी शरणजीत के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। जबकि आरोपी मनदीप सिंह उनसे चोरी की मोटरसाइकिल कम कीमत पर खरीदता था। और अपने दिन-प्रतिदिन के खर्चों के साथ-साथ विलासितापूर्ण जीवन को पूरा करने के लिए उन्हें अच्छे लाभ पर बेच देता था। पकड़े गए आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल कर रिमांड के दौरान मामंले का खुलासा कर कुल 27 बाईक बरामन्द किए थे। जबकि की आरोपी मनदीप सिह को अदालत ने एक दिन के रिमांड पर भेजा था।