Two people including husband friend had a physical relationship with a woman in Haryana
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

हरियाणा: न जाने कितनी बार शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर हुई महिला, पति के दोस्त और उसके दोस्त ने नोच डाला जिस्म

Two people including husband friend had a physical relationship with a woman in Haryana

Two people including husband friend had a physical relationship with a woman in Haryana

आजकल लोग जिस्म की हवस में ऐसे जले जा रहे हैं कि किसी महिला की जिंदगी को बर्बाद करके रख देते हैं| इनके हवस की आग महिलाओं को तिल-तिल जला रही है| अबतक न जाने कितनी महिलाएं मौत के मुंह में समा चुकी हैं| फिलहाल, मामला हरियाणा से है| जहां अक्सर रेप की घटना सामने आती है| जहां अब फिर आई है| 

बताया जाता है कि हिसार में एक महिला को मजबूर करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया| महिला ने शारीरिक संबंध बनाने का आरोप अपने पति के दोस्त और उसके एक दोस्त पर लगाया है| महिला का कहना है कि पति के दोस्त ने पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी वीडियो बना ली और इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए अपने एक दोस्त से भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनवया| महिला ने बताया कि दोनों द्वारा उसे मजबूर करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया| वहीं, अब पति का दोस्त अपने एक तीसरे दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा था| लेकिन अब वह चुप नहीं रही और उसने अब पति को सब बताते हुए पुलिस को शिकायत दी है| बरहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल के साथ कार्रवाई कर रही है|

आखिर महिला के साथ इस घिनौने काम की शुरुवात कहां से हुई ?

मिली जानकारी के अनुसार, महिला बताती है कि उसका पति उसे एक बार अपने इस आरोपी दोस्त के घर उसके बेटे की जन्मदिन की पार्टी पर ले गया था| पार्टी में उसके पति को आरोपी दोस्त ने ज्यादा शराब पिला दी| ऐसे में उसके पति के ज्यादा नशे में हो जाने के चलते आरोपी दोस्त उसे और उसके पति को घर छोड़ने आया और घर पहुंचने के बाद पता नहीं वह कैसे बेहोश हो गई और जब सुबह होश आया तो वह अर्धनग्न अवस्था में थी| इसके बाद पता चला कि पति का आरोपी दोस्त जो उसे घर छोड़ने आया था उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है और उसने वीडियो भी बनाई है| वहीं, इसके बाद पति का आरोपी दोस्त उसे धमकी देने लग गया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह वीडियो हर जगह फैला देगा.. जहां डर के कारण उसने किसी को यह बात नहीं बताई|

लेकिन अब मुंह खोलना पड़ा ....
 
महिला बताती है कि पति का आरोपी दोस्त उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा| और बाद में फिर धमकी देकर अपने एक दोस्त से भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनवाने लगा| इसके बाद हद और ज्यादा तब पार हो गई जब पति का आरोपी दोस्त यह कहने लग गया कि उसके एक और दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाओ| वह इसके लिए लगतार दबाब बना रहा था, जहां अब उससे रहा नहीं गया और उसने अपनी आपबीती को उजागर कर दिया|