मोहाली में दो लोग आए कोरोना की चपेट में
मोहाली में दो लोग आए कोरोना की चपेट में
मोहाली। वीआईपी जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के केवल दो मामले सामने आए, जबकि छह मरीज तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने ताकत झोंकी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिना किसी डर से टीकाकरण के लिए आगे आए। तभी महामारी को मात दी जा सकती है। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। जानकारी के मुुताबिक शनिवार को संक्रमित हुए दो मरीजों में खरड और मोहाली के लोग शामिल थे। वहीं, इस दौरान 1273 लोगों ने पहली और 2976 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में अब तक कोरोना के 69028 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 67883 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुुल सक्रिय केस 72 और 1073 लोगों की मौत हुई है।