मोहाली में सोमवार को दो लोग हए कोरोना संक्रमित
मोहाली में सोमवार को दो लोग हए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में सोमवार को दो लोग कोरोना संक्रमित हए, जबकि चार मरीज तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया की तरफ से इस संबंधी पुष्टि की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे, ताकि महामारी को मात दी जा सके। जानकारी के मुताबिक सोमवार को संक्रमित हुए लोगों में मोहाली और कुराली का एक एक मरीज शामिल हैं। इसके साथ जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 68823 हो गई हैं। इनमें से 67730 मरीज ठीक हो चुके हैं। पच्चीस सक्रिय मरीज है, जबकि 1068 मरीजों की मौत हुई है।