दो नशा हेरोइन समेत काबू, कार में करते थे तस्करी

दो नशा हेरोइन समेत काबू, कार में करते थे तस्करी

दो नशा हेरोइन समेत काबू

दो नशा हेरोइन समेत काबू, कार में करते थे तस्करी

जिला पुलिस ने आरोपियों को खरड़ से किया गिरफ्तार

मोहाली।जिला पुलिस ने  कार सवार दो नशा तस्कारों को सौ ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है। आरोपियों की पहचान वरिंदर उर्फ विक्की निवासी गांव झाकोडा थाना शिलाई जिला सिरमौर हाल निवासी कौंडल निवास विकास नगर थाना छोटा शिमला व ज‌तिदंर कुमार निवासी एयरपोर्ट रोड मीना निवास शिव नगर टोटू थाना बालू गंज जिला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हिमाचल नंबर की स्विफ्ट कार में हेरोइन लेकर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने हेरोइन अपने ग्राहकों को मोहाली व खरड़ एरिया में सप्लाई करनी है। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने क्रिश्चयन स्कूल के नजदीक नाकेबंदी की। साथ ही गाड़ियों की चैकिंग शुरू की गई। इस दौरान उक्त कार आ गई। इसमें दो लोग सवार थे। चैकिंग के दौरान उनसे हेरेेइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वरिंदर सिंह उर्फ विक्की व जतिंदर कुमार ने बताया कि लंबे समय से नशा तस्करी करते आ रहे हैं। साथ ही नशा करने के आदी है। आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से हेरोइन लेकर आते हैं। जिसे उनकी तरफ से आगे बेचा जाता था। पुलिस का मामना है कि यह गिरोह बड़ा हो सकता है । क्योंकि इस इलाके में कॉलेज आदि बने हुए हैँ।