सिल्वर सिटी थीम्स में वेस्ट में लगी आग की चपेट में आए दो फ्लैट

सिल्वर सिटी थीम्स में वेस्ट में लगी आग की चपेट में आए दो फ्लैट

सिल्वर सिटी थीम्स में वेस्ट में लगी आग की चपेट में आए दो फ्लैट

सिल्वर सिटी थीम्स में वेस्ट में लगी आग की चपेट में आए दो फ्लैट

डेराबस्सी: डेराबस्सी नगर परिषद के तहत मुबारिकपुर रोड पर सिल्वर सिटी थीम्स में बीती शाम टावर से सटे लकड़ी के वेस्ट में आग लग गई। आग की लपटों से ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल के आवास को नुकसान पहुंचा। हालांकि आग पर समय रहते लोगों ने पानी डालकर खुद काबू पा लिया परंतु मौके पर मौजूद ज्यादातर आग बुझाऊ यंत्र नकारा साबित हुए। इसे लेकर लोगों में बिल्डर के प्रति रोष पाया जा रहा है और भुक्तभोगियों ने मुबारिकपुर पुलिस में इस बारे शिकायत भी दी है। 

सिल्वर सिटी थीम्स आरडब्ल्यूए के प्रेसीडेंट लूसी बर्गेश ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे ब्लॉक ए-टू के बाहर बिल्डिंग के साथ टूटू हुए सोफे समेत बोरियों में भरकर लकड़ी का कबाड़ रखा हुआ था। वहीं किसी पटाखे के कारण रात अचानक आग लग गई। कबाड़ के आग की लपटों से ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट संख्या 179 की खिड़कियां के पर्दे जल गए, शीशे टूट गए जबकि ऊपरी मंजिल 179-ए के पर्दे व विंडो एसी तक जल गया। ग्राउंड फ्लोर पर श्री ढ़ींगरा का निवास है जबकि ऊपरी मंजिल पर कैलाश वशिष्ठ रहते हैं। आग लगने पर लोगों ने अपने दम पर बाल्टियों में पानी लाकर उसके काबू किया। इस बीच सिक्योरिटी गार्ड टावर में लगे फायर एक्टींग्युशर लेकर पहुंचे जरुर परंतु आग बुझाऊ यंत्र नकारा साबित हुए। प्रधान लूसी बर्गेश, कैलाश वशिष्ठ, श्रीमती ढ़ींगरा सहित लोगों ने आरोप लगाया कि अग्निशमन यंत्र हालांकि इसी साल जुलाई महीने से अपग्रेड हैं परंतु फिर पर माैके पर उनका न चलना पूरी सोसाइटी के लोगों के लिए चिंता का विषय है।  उक्त फायर हादसे से लोगों की जानमाल की सुरक्षा के प्रबंधों में काफी कमियां उजागर हुई हैं जिन्हें दूर करने के लिए बिल्डर से पुरजोर मांग की गई है।