सड़क दुर्घटना में हुई मौत के दो मामले दर्ज
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के दो मामले दर्ज
थाना बलदेव नगर में शिकायतकर्ता श्री रणजीत सिहँ निवासी कोतवाली सराय अम्बाला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 दिसम्बर 2021 को सत्संग भवन रोड अम्बाला शहर के पास आरोपी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाते हुए उसके चाचा कंवलपाल की एक्टिवा में टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना मुलाना में शिकायतकर्ता श्री राम पाल निवासी गाँव मुलाना ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 दिसम्बर 2021 को आरोपी अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही व तेज गति से ट्रक चलाते हुए उसकी माता जी को टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
बहला-फुसला कर ले जाने पर मामला दर्ज
थाना नारायणगढ़ में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने गत दिवस शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 दिसम्बर 2021 को आरोपी नीरज उसकी 18 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।