हरियाणा में फिर दर्दनाक Accident, टक्कर के बाद पिच्ची हुई कार, मौतों पर पसरा मातम
Accident in Haryana
Accident in Haryana : सड़क पर अक्सर हादसे देखने को मिलते हैं| बड़ा नसीब ही होता है कि हादसे में जिंदगी सेफ बच जाए| फिलहाल, एक दर्दनाक हादसा हरियाणा में हुआ है| प्रदेश के जींद जिले में दो कारों में जोरदार टक्कर हुई है और इस टक्कर में दो लोगों की जिंदगी मौत के मुंह में समा गई है| वहीं, कुछ लोग घायल भी बताये जा रहे हैं| जिनका इलाज हो रहा है| इधर, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे में बनती कार्रवाई कर रही है|
नरवाना में दिल्ली-पटियाला हाइवे पर हुआ हादसा...
मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा नरवाना में दिल्ली-पटियाला हाइवे पर बीती देर रात हुआ और मातम पसर गया| बताते हैं कि, जिन दो कारों में टक्कर हुई है| उनमे से एक कार एक प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल लेकर आ रही थी| कार में महिला के साथ कुछ और लोग भी थे| वहीं, यह कार जब दिल्ली-पटियाला हाइवे से गुजरने लगी तो एक अन्य तेज रफ़्तार कार से यह कार टकरा गई| हादसा इतना भयंकर था कि एक व्यक्ति की तो मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया| जहां इस बीच एक और व्यक्ति की सांसे रुक गईं| हालांकि, प्रेग्नेंट महिला की जान सुरक्षित बताई जाती है और उसका इलाज चल रहा है| इसके साथ ही बाकि घायलों का भी इलाज चल रहा है|
बीते दिन ही हुआ था हादसा ...
ज्ञात रहे कि, बीते दिन ही कैथल में दो कारें भीषण रूप से आपस में टकराईं थीं और इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी| जबकि चार लोग घायल हुए थे| बतादें कि, कैथल में पुण्डरी-राजौंद रोड पर मंगलवार सुबह से यह भीषण हादसा हुआ था| टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए|