Two cars collide in Jalandhar

भीषण सड़क हादसा: दो कारों में जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे... देखें पंजाब से मौत की खौफनाक तस्वीरें

Two cars collide in Jalandhar

Two cars collide in Jalandhar

कोई हादसा हो और उसमें जिंदगी बच जाए... ऐसा कम ही होता है| बरहाल, एक बड़े हादसे की दुखद खबर पंजाब से सामने आई है| यहां जालंधर में सोमवार यानि आज सुबह दो कारों में जबरदस्त टक्कर हुई है और बताया जाता है कि इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है| जिनकी जान गई है उनमें एक पुलिसवाला और उसकी पत्नी शामिल है| इसके साथ ही बताया जाता है कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं| जिनका इलाज किया जा रहा है| इसके साथ ही हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है|

कारों के उड़े परखच्चे .....

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक पोलो कार और स्विफ्ट कार के बीच में हुआ| पोलो कार जालंधर की तरफ आ रही थी और स्विफ्ट कार दूसरी लेन में भोगपुर की तरफ जा रही थी। लेकिन अचानक स्विफ्ट कार बेकाबू होकर तेज रफ़्तार में जालंधर जाने वाली लेन पर आ गई और जालंधर जा रही पोलो कार से सामने से जा टकराई| हादसा इतना भयंकर था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए| वहीं, हादसा देख मौके पर हड़कंप मच गया| बरहाल, इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई|