ड्रग्स रखने व बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
ड्रग्स रखने व बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
5 किलो गांजा, 405 ग्राम अफीम बरामद
चंडीगढ़, 27 दिसम्बर। हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कैथल जिले में मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी कर 5& किलो 520 ग्राम गांजा और 405 ग्राम अफीम जब्त की गई है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के बाद की गई छापेमारी में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए नशे की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करनाल के असंध निवासी नीरज और पंजाब के फतेहगढ़ जिले के मंडी गोविंदगढ़ के रहने वाले जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
सूचना पर की गई कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने मायापुर कॉलोनी में एक घर पर रेड करते हुए आरोपियों के कब्जे से उक्त नशीला पदार्थ बरामद किया। जितेंद्र के कब्जे से एक पॉलोथीन में 405 ग्राम अफीम जबकि दोनों आरोपियों के कब्जे से 9 बंडलों में 5& किलो 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।