हरियाणा में हादसे का भयानक मंजर, किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को बेकाबू ट्रक ने कुचला
Truck crushed women in Haryana
हरियाणा से सुबह-सुबह एक बड़ी बुरी खबर सामने आई| खबर एक भयानक हादसे की| जिसमें तीन महिलाओं की बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हो गई| दरअसल, हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके में यह भयानक हादसा देखने को मिला| जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक बेकाबू होकर कुछ महिलाओं को अपनी चपेट लेते हुए कुचल डाला| बताया जाता है कि, करीब 6 महिलायें ट्रक की चपेट में आईं| इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल पहुंचते ही सांसे टूट गईं| जबकि करीब तीन ही महिलायें घायल हैं| ये सभी महिलायें किसान आंदोलन से जुड़ी बताई जा रही हैं|
डिवाइडर पर चढ़कर ट्रक ने कुचला.....
मिली जानकारी के अनुसार, ये महिलायें डिवाइडर पर मौजूद थीं और कहीं जाने के लिए सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहीं थीं| इन्हें क्या पता था कि दूसरी ओर मौत इनका इंतजार कर रही है| महिलाओं को कोई सवारी गाड़ी मिलती इससे पहले एक तेज रफ्तार ट्रक इनकी ओर बेकाबू होकर चला आया और सीधा इनपर चढ़ गया और बुरी तरह से कुचल डाला| इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया| सूचना पुलिस के पास पहुंची| इधर, महिलाओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो महिलाओं की मौत मौके पर ही हो चुकी थी| जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई| वहीं, अन्य तीन महिलाओं को घायल अवस्था में इलाज शुरू किया गया|
फिलहाल, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है| एसपी झज्जर वसीम अकरम का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है| मरने वाली महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली बताई जाती हैं|
हाल ही में हुआ था इससे भयंकर हादसा ...
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके में ही हाल ही में एक भयंकर हादसा हुआ था| KMP एक्सप्रेसवे पर 11 लोगों से भरी एक टैक्सी को एक ट्रक ने पीछे से कुचल दिया था| जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी|