पंजाब में दर्दनाक हादसा सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत
पंजाब में दर्दनाक हादसा सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत
डेराबस्सी। अंबाला चंडीगढ़ हाइवे पर गांव भांखरपुर में बीते 24 घंटे में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक फैक्ट्री कर्मी ने सोमवार दोपहर मौके पर दम तोड़ दिया जबकि रविवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हाइवे पार कर रहा एक पैदल व्यक्ति मारा गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। सोमवार हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक आवाजाही बाधित रही।
जानकारी मुताबिक 41 वर्षीय कैलाशचंद बहुगुणा पुत्र गुणाचंद बहुगुणा वासी जिला पौड़ी गढ़वाल, उतराखंड यहां बरवाला रोड पर गली नंबर 9, प्रेमनगर में किराए पर रह रहा था। वह इंडस्विफ्ट कंपनी, फेज 2, मोहाली में कार्यरत था और डयुटी के लिए मोटरसाइकिल पर निकला था। सोमवार दाेपहर करीब साढ़े बारह बजे भांखरपुर लाइटें पार करते ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कैलाश का हेल्मेट भी खुल गया और वह ट्रक के अगले पहियों के बीच फंसकर कुछ दूरी तक घिसटता गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मुबाारिकपुर पुलिस के आईओ बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक अपने पीछे परिवार में पत्नी के अलावा बेटा व बेटी छोड़ गया है जो उतराखंड में ही रहते हैं। डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को उतराखंड के लिए रवाना कर दिया गया।
इसी गांव में रविवार को हाइवे पार करते हुए एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया। उसकी शिनाख्त अगले दिन सोमवार को हुई। करीब 45 वर्षीय मृतक संजीव कुमार पुत्र लज्जा राम वासी नजदीक रेलवे कालोनी, मीरपुर का रहने वाला था। आईओ रमन कुमार के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।