अमृतसर-मननवाला स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक हेतु रेलगाडि़या आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन/समय पुर्ननिर्धारित

अमृतसर-मननवाला स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक हेतु रेलगाडि़या आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन/समय पुर्ननिर्धारित

अमृतसर-मननवाला स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक हेतु रेलगाडि़या आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन/समय पुर्ननिर्धारित

अमृतसर-मननवाला स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक हेतु रेलगाडि़या आंशिक

सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि उत्‍तर रेलवे के फि़रोजपुर मंडल के अमृतसर-मननवाला स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज के कार्य के लिए दिनांक 18,22 और 25.11.2021 को 06 घण्‍टे के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेयगा। परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थायी रूप से प्रभावित रहेंगी:- 
आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाड़ी
दिनांक 21.11.2021 तथा 24.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 02903 मुम्‍बई सेंट्रल-अमृतसर स्‍पेशल अपनी यात्रा मननवाला पर समाप्‍त करेगी । यह रेलगाड़ी मननवाला-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी । 
मार्ग परिवर्तन
दिनांक 21.11.2021 को प्रस्‍थान करने वाली 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍पेशल बारास्‍ता जलंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट जं0 होकर जायेगी । यह रेलगाड़ी ब्‍यास, अमृतसर तथा बटाला स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी ।
दिनांक 17.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 02903 मुम्‍बई सेंट्रल-अमृतसर स्‍पेशल बारास्‍ता ब्‍यास-तरनतारन-अमृतसर होकर जायेगी । 
दिनांक 18.11.2021, 22.11.2021 तथा 25.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 09225 जोधपुर-जम्‍मूतवी स्‍पेशल बारास्‍ता जलंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट जं0 होकर जायेगी । यह रेलगाड़ी ब्‍यास,अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल तथा गुरदासपुर स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी । 
समय पुर्ननिर्धारित 
दिनांक 19.11.2021, 23.11.2021  तथा 26.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 02716 अमृतसर-श्री हजूर साहिब नांदेड  स्‍पेशल अपने निर्धारित समय  तड़के 04.25 बजे के स्‍थान पर तड़के 05.25 बजे प्रस्‍थान करेगी ।