व्यापारियों को भी किसानों की तरह से मिले सम्मान- गोयल
व्यापारियों को भी किसानों की तरह से मिले सम्मान
मुख्यमंत्री खट्टर के सामने उठाई पंचकूला की कई समस्याएं
चंडीगढ़. अक्टूबर 19, 2021
व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा नवनियुक्त एग्जीक्यूटिव मेंबर बलदेव गोयल ने किसानों की तर्ज पर व्यापारियों को भी पूरा सम्मान देने की मांग की है। गोयल ने कहा है कि जिस तरह के किसान अन्नदाता हैं उसी तरह से व्यापारी भी कर दाता है और वे करों को इकट्ठा करके सरकार के राजस्व को बढावा देने में मदद करते हैं। गोयल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर हुए व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पंचकूला के व्यापारियों व उद्योगपतियों की मांगों को जोरशोर के साथ उठाया। गोयल चंडीगढ़ बिजनेस काउंसिल के पूर्व प्रधान रह चुके हैं और कई सालों से चंडीगढ़ के व्यापारियों की समस्याओं को प्रशासन के सामने उठाते रहे हैं। मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में गोयल ने कहा कि अलीपुर बरवाला इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में बहुत से लोग अपना यूनिट स्थापित करना चाहते है । यहा पॉवर कट लगने की वजह से बहुत दिक्कत आ रही है । उन्होंने मांग की है कि बरवाला व रायपुर रानी में पावर ग्रिड लगाया जाए जिससे बिजली की आपूर्ति पूरी हो सके । उन्होंने कहा कि यहां पर एचएसआईआईडीसी का परमानेंट ऑफिस बनाया जाए तथा वहां पर एक सीनियर ऑफिसर बैठे । जहाँ पंजाब की बहुत से इंडस्ट्री की क्वेरी आ रही है । गोयल ने कहा कि पंचकूला ट्राई सिटी और ट्राई स्टेट के मध्य आता है । जिसको पंजाब , हरयाणा , हिमाचल के बॉर्डर लगते है । जिस कारण इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फायर डिपार्टमेंट की तरफ से एनओसी लेने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको सरल किया जाए । इसके अलावा एचएसडीए ने जो प्लाट रिज्यूम किए है उनको लोक अदालत लगा कर जल्दी फैसला किया जाए । गोयल ने कहा कि पंचकूला अनाज मंडी में जो प्लाट रिज्यूम किए गए हैं उन प्लााटों की रिजम्पसन खत्म की जाए। गोयल ने कहा कि यहां पर अनाज मंडी बहुत छोटी है फसल के समय अनाज सड़को ओर पार्को में गिराया जाता है जिससे यातायात तथा बच्चों को खेलने की बहुत दिक्कत आती है । और शहर में पॉल्यूशन भी फैलता है । इसके लिए बड़ी मण्डी बनाई जाए और स्टॉक यार्ड भी बनाया जाए ता जो अनाज की सही संभाल हो सके । गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचकुूला में बहुत से काम किए हैं। सबसे बड़ा तोहफा पंचकूला के दुकानदारों को बूथ के ऊपर फस्र्ट फ्लोर बनाने की आज्ञा दे कर बहुत राहत पहुँचाई है गोयल ने कहा कि जिस काम के लिए वे चंडीगढ में 30 - 40 साल से संघर्ष कर रहे है वो काम आप ने पंचकूला में विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता जी के प्रयासों से तुरंत कर दिया। गोयल ने कहा कि ज्ञानचंद गुप्ता व्यापारियों के हितों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। गोयल ने यह भी कहा कि व्यापारियों को अफसरों द्वारा वेवजह से परेशान करना भी बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी और हरियाणा में खट्टर सरकार ने व्यापारियों के लिए बहुत काम किए हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।