दो करोड़ रुपये का पुरस्कार हड़पने को महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने हरियाणा में फर्जी दस्तावेजों से बनवाया रिहायश प्रमाणपत्र
दो करोड़ रुपये का पुरस्कार हड़पने को महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने हरियाणा में फर्जी दस्तावेजों से बनवाया
-आरोपित पैरा खिलाड़ी का पासपोर्ट में पता कोल्हापुर का तो पुलिस जांच में बताया गया पश्चिम बंगाल का मूल निवासी
-वर्ष 2019 में हुई पुलिस जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बावजूद पुलिस ने मामला दबाया
चंडीगढ़.
वर्ष 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने हरियाणा की खेल नीति के तहत दो करोड़ रुपये का इनाम पाने के लिए गलत दस्तावेजों की मदद से रिहायश प्रमाणपत्र बनवा लिया। आरोप है कि कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के निवासी तैराक स्वपनिल संजय पाटिल ने करनाल में खेल विभाग के स्थानीय अफसरों से मिलकर पूरा षडयंत्र रचा। उसने पहले करनाल से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड व हरियाणा के मूल निवासी (डोमिसाइल) प्रमाणपत्र बनवाए। फिर इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जिला खेल विभाग के अफसरों से सांठगांठ करके दो करोड़ रुपये का इनाम लेने के लिए सिफारिश सहित फाइल सरकार को भिजवा दी ।
आरटीआइ एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने सूचना का अधिकार के तहत जुटाए दस्तावेजों की मदद से पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए दावा किया कि इस घोटाले में पांच विभागों के अफसर शामिल हैं । दिसंबर 2019 में तत्कालीन उपायुक्त के आदेश पर हुई जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में होने के बावजूद मामले को दबा दिया गया। हालांकि खेल विभाग ने जिला खेल अधिकारी द्वारा इस पैरा तैराक को दो करोड़ रुपये का इनाम देने की सिफारिश करने के बावजूद इनामी राशि जारी नहीं की है। कपूर ने करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधिकारी को आरटीआइ में मिले सबूतों सहित शिकायत भेज कर फर्जीवाड़े में शामिल सभी आरोपितों के विरुद्ध तुरंत एफआइआर दर्ज करने व एसआइटी गठित कर सभी आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है ।
फर्जीवाड़े में इन पांच विभागों के अफसर शामिल
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, हरियाणा का डोमिसाइल बनाने, दो करोड़ रुपये की इनाम राशि के लिए फाइल भिजवाने व भ्रामक पुलिस जांच रिपोर्ट भेज कर मामला दबाने के फर्जीवाड़े में पांच विभागों के अफसर शामिल हैं। इनमें खेल विभाग, नगर निगम, फूड सप्लाई विभाग, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व नगर पार्षद की भूमिका बताई गई है।
6 जनवरी 1998 को हुआ जन्म, राशन कार्ड में नाम शामिल हो गया 6 जुलाई 1995 को
नगर निगम करनाल द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड व पुणे से बने पासपोर्ट के मुताबिक पैरा तैराक स्वपनिल संजय पाटिल की जन्म तिथि 6 जनवरी 1998 है। वहीं, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी करनाल द्वारा 6 जुलाई 1995 को जारी राशन कार्ड में स्वपनिल संजय पाटिल का नाम दर्ज है। यानी जन्म से तीन वर्ष पहले ही राशन कार्ड में उसका नाम शामिल हो गया।
खेल निदेशक भी जांच रिपोर्ट कर चुके तलब
फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद खेल निदेशक की मांग पर नवंबर 2019 में तत्कालीन उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की थी। एसपी ने जांच पूरी होने के बाद दिसंबर 2019 में रिपोर्ट डीसी को सौंपी। पुलिस ने अपनी जांच में स्वपनिल संजय पाटिल को पश्चमी बंगाल का मूल निवासी बताया, जबकि पासपोर्ट दस्तावेज के अनुसार वह कोल्हापुर (महाराष्ट्र) का मूल निवासी है । जांच रिपोर्ट में बताया कि स्वपनिल संजय पाटिल वर्ष 2018 में सिर्फ नौ-दस महीने तक सुभाष नगर करनाल में किराये पर रहा। इस तरह पुलिस जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर भी भ्रष्ट अफसरों को बचाने के लिए मामला दबा दिया गया।