शराब तस्करों व खुर्दो पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानो पर दंबिस दे 5 युवकों को अवैध शराब सहित किया काबू ।
शराब तस्करों व खुर्दो पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानो पर दंबिस दे 5 युवकों को अवैध शराब स
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्ग दर्शन में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ व शराब तस्करी की वारदातों पर अकुंश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मंगलवार साय अलग-अलग स्थानों पर दंबिस दे 5 युवकों को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी व देशी शराब की कुल 107 बौतल बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
पूजा वशिष्ट ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ व शराब की अवैध तस्करी समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है।