अवैध अस्पताल में पर कसता शिकंजा, मेडिप्लस और बेस्टकेयर ट्रामा सेंटर सील
अवैध अस्पताल में पर कसता शिकंजा, मेडिप्लस और बेस्टकेयर ट्रामा सेंटर सील
लखनऊ। मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले और इलाज के नाम पर लाखों की वसूली करने वाले फर्जी ट्रामा सेंटरों पर दैनिक जागरण के अभियान का व्यापक असर हुआ है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने दुबग्गा के मेडिप्लस हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर और बुद्धेश्वर रोड स्थित बेस्ट केयर हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को सील कर दिया। हालांकि, बेस्ट केयर को एक बार पहले भी सील किया जा चुका था, लेकिन यहां कुछ गतिविधियां संदिग्ध होने के चलते टीम ने दोबारा सीलिंग की कार्रवाई की। अब तक लखनऊ में कुल 21 ट्रामा सेंटरों को सील किया जा चुका है।
अस्पतालों में न संसाधन और न ही डाक्टर : दैनिक जागरण के अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी निरीक्षण में पाया था कि ज्यादातर अस्पतालों में न्यूरो, आर्थो, यूरो, नेफ्रो, क्रिटिकिल केयर मेडिसिन इत्यादि के डाक्टर और आइसीयू, वेंटिलेटर, आपरेशन थियेटर, सीटी स्कैन, एमआरआइ, एक्सरे, एंबुलेंस, ब्लड बैंक, पैथोलाजी जैसी आधारभूत सुविधाएं नहीं थीं। वार्ड ब्वाय, बीए-बीएससी और एमबीबीएस के छात्र डाक्टर बनकर यहां मरीजों का इलाज कर रहे थे।
अब तक ये अस्पताल हुए सील :
- मेडिप्लस हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, दुबग्गा
- बेस्ट केयर हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, दुबग्गा
- उन्नति हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, दुबग्गा
- बुद्धा हास्पिटल, बुद्धेश्वर
- वेलकम हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर- आइआइएम तिराहा, इंद्रपुरी, सीतापुर रोड
- गैलेक्सी हास्पिटल, मडिय़ांव
- शालिनी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, मडिय़ांव
- उजाला नर्सिंग होम, मडिय़ांव
- सिमना अस्पताल, मडिय़ांव
- रमेश जनसेवार्थ अस्पताल, आइआइएम रोड
- हिंद अस्पताल, दुबग्गा, हरदोई रोड
- साधना अस्पताल, दुबग्गा, काकोरी
- काकोरी अस्पताल, दुबग्गा, काकोरी
- न्यू सहारा अस्पताल एंड मैटरनिटी सेंटर, दुबग्गा, हरदोई रोड
- सम्राट हास्पिटल, सीतापुर रोड
- सैफालिया हास्पिटल
- आई केयर हास्पिटल
- न्यू एशियन अस्पताल
- चंदा ट्रामा सेंटर
- हिमसिटी हास्पिटल
- हर्बल अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर
'अवैध ट्रामा सेंटरों को सील करने की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 21 ट्रामा सेंटर सील हो चुके हैं। अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। - डा. एमके सिंह, एसीएमओ, लखनऊ