तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चे को दिया जन्म, तीनों नवजात हैं स्वस्थ
तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने बच्चे को दिया जन्म, तीनों नवजात हैं स्वस्थ
पटना (बिहार) : देश के विभिन्न प्रांतों के साथ-साथ, बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के केस हैं। पटना में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही, गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसी दौरान, पीएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया। इन दोनों महिलाओं में से एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई, तो दूसरी महिला का ऑपरेशन के जरिये डिलीवरी की गई। इस मामले में, पीएमसीएच के डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि माँ और दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। बेहद खास बात यह है कि दोनों नवजात बच्चों का कोरोना जाँच कराया गया और जाँच में दोनों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। बताना लाजिमी है कि कोरोना संक्रमित महिला, जिसकी डिलीवरी ऑपरेशन से की गई है उसके ऑपरेशन में लगभग 45 मिनट लगे। जानकारी के मुताबिक पटना के राजापुर स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भी एक पॉजिटिव महिला ने नवजात को जन्म दिया है। जन्म के बाद बच्चे की कोरोना जाँच कराई गई, जिसमें बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चे को अलग से एनआईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है। हालांकि, डॉक्टरों की मानें तो जच्चा और बच्चा दोनों की हालत ठीक है। बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 8.65 फीसदी बढ़ी है। शुक्रवार को दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग, लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह