राम रहीम के खिलाफ फैसले देने वाले जज को धमकी भरा पत्र
राम रहीम के खिलाफ फैसले देने वाले जज को धमकी भरा पत्र
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसले देने वाले जज को धमकी भरा पत्र मिला है। यह घटना राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद की है। बहरहाल सरकार ने जज की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा उन्हें अब लोकल पुलिस का भी कवर प्रदान कर दिया गया है। जज को धमकी भरा पत्र मिलने का खुलासा सोमवार को केस की सुनवाई के दौरान हुआ है।
गुरमीत राम रहीम के खिलाफ रंजीत सिंह हत्याकांड की सुनवाई सीबीआई जज सुशील कुमार गर्ग द्वारा की जा रही थी। इस मामले में राम रहीम समेत पांच आरोपियों को आठ अक्टूबर को दोषी करार दिया गया था।
इस बीच सीबीआई जज सुशील कुमार गर्ग को एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। सोमवार को इस केस में जब फैसला सुनाया गया तो सुनारिया जेल से गुरमीत राम रहीम भी जुड़ा हुआ था। सुनवाई के दौरान जज ने बताया कि धमकी देने वाले ने अपना नाम डॉ.मोहित गुप्ता लिखा है और धमकी पत्र पर डेरा सच्चा सौदा का पता लिखा हुआ है। जज ने कहा कि जिस तरह से आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है उससे साफ है कि धमकी दी जा रही है।
बताया जाता है कि जज ने जब केस की सुनवाई के दौरान राम रहीम के सामने यह बात रखी तो उसने कहा कि मोहित गुप्ता के साथ उसका कोई लेना देना नहीं है। वह जेल में है और बाहरी दुनिया से उसका कोई संपर्क नहीं है। मोहित नाम का व्यक्ति पहले भी भी इस तरह की कार्रवाई कर चुका है। जिसे हाईकोर्ट द्वारा जुर्माना किया गया था।
अदालती कार्रवाई के दौरान सीबीआई के वकील एच पी एस वर्मा और बचाव पक्ष के वकील अजय बर्मन ने इस मामले में जांच की करवाने की सिफारिश की। इस घटनाक्रम के बाद सरकार ने सीबीआई कोर्ट के जज की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा अब वह जहां भी जाएंगे उन्हें लोकल पुलिस का कवर भी मिलेगा।