डायल 112 पर मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में मुकदमा दर्ज
डायल 112 पर मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में मुकदमा दर्ज
लखनऊ। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दिसंबर में धमकी दी गई थी। 20 दिन बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक डायल 112 पर 22 दिसंबर को एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। जांच के दौरान पता चला कि कॉल राज ध्रुव सिंह नाम के युवक ने की थी। जांच के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।
उत्तराखंड पुलिस को दी जानकारी लखनऊ पुलिस ने मामले की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दी है। इतना ही नहीं, कॉल करने वाले आरोपी की डिटेल भी शेयर की गई है। शुरुआती जांच में आरोपी की लोकेशन पहले लखनऊ और फिर हरिद्वार में मिली। उत्तराखंड पुलिस भी आरोपी के बारे में जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
पहले भी आ चुके थे धमकी भरे कॉल डायल 112 पर पहले भी धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी जान से मारने की धमकी देने वाले फोन आए थे। इतना ही नहीं लखनऊ के कुछ मंदिरों को धमकी भरे पत्र भी भेजे गए। पत्र में मंदिरों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने जांच कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। हालांकि इसके बाद भी धमकी भरे पत्र भेजे गए।