चंडीगढ़ में इस तरह किया कार में रखा पर्स ग़ायब

चंडीगढ़ में इस तरह किया कार में रखा पर्स ग़ायब

चंडीगढ़ में इस तरह किया कार  में रखा पर्स ग़ायब

चंडीगढ़ में इस तरह किया कार में रखा पर्स ग़ायब

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना-आईटी पार्क क्षेत्र एरिया के अंतर्गत कार के इंजन में तेल लीक होने का बहाना बताकर शातिर गाड़ी में पड़ा पर लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 19 की रहने वाली पीड़िता शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहती है। शनिवार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे को पीड़िता महिला अपनी क्रेटा कार में सवार होकर  शास्त्री नगर स्थित दुर्गा नर्सरी में पौधे लेने के लिए आई थी। जैसे ही वह दुर्गा नर्सरी के पास पहुंची तो एक शातिर आरोपी पीड़िता महिला के पास आया उसने पीड़िता महिला को बोला कि उसकी कार के इंजन में से तेल लीक हो रहा है। जब घबराई पीड़िता महिला एकदम बाहर निकली तो उसे बोनट खोलना नहीं आ रहा था। तो आरोपी ने कार का बोनट खोलकर दिया। जैसे ही वह इंजन के इधर उधर देखने लगी तो गाड़ी की सीट पर पड़ा पर्स लेकर शातिर फ़रार हो गया। पर्स में 5 हज़ार रूपए की नकदी, दो क्रेडिट कार्ड, एक डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड डीएल और आधार कार्ड के अलावा मोबाइल फोन भी था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।