BJP विधायक की AAP में एंट्री, बयान- मुझे मजबूर होना पड़ा इस कदम के लिए... पूरी खबर पढ़ें
This Woman BJP MLA joins AAP
भारतीय जनता पार्टी आज के समय में इस देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी बैठी है, पार्टी में कई नेता आयेदिन शामिल हो रहे हैं| लेकिन इसके साथ ही पार्टी से नेता जा भी रहे हैं| फिलहाल, खबर गोवा से है| जहां बीजेपी पार्टी का एक नेता कम हो गया है| यहां एक विधायक ने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में एंट्री ले ली है|
बीजेपी विधायक अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) आप में आईं...
बतादें कि, बीजेपी की एक महिला विधायक ने आप को ज्वाइन किया है| बीजेपी विधायक अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा| इस मौके पर अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने बीजेपी के बारे में बयान देते हुए कहा कि भाजपा को छोड़ने के कई कारण है। भाजपा अब वो पार्टी नहीं रही जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के समय में हुआ करती थी। मौजूदा समय में गोवा में हुई कुछ घटनाओं ने मुझे भाजपा छोड़ने पर मजबूर किया है| अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने कहा कि आप में इसलिए शामिल हो रही हूं क्योंकि मैं समझती हूं कि यह आम आदमी की पार्टी है|
केजरीवाल ने कहा- अब सही जगह पर आईं अलीना सल्दान्हा ...
केजरीवाल ने कहा अलीना सल्दान्हा का पार्टी में स्वागत करते हुए बड़ी खुशी हो रही है| केजरीवाल ने कहा कि पहले अलीना सल्दान्हा गलत जगह पर थीं, वह अब सही जगह पर आईं हैं क्योंकि वह ईमानदार है और आप ईमानदार राजनीति करती है| केजरीवाल ने कहा केवल AAP ही गोवा की भ्रष्ट राजनीति को साफ कर सकती है और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकती है |