ICU से निकलकर विश्व कप सेमीफाइनल खेलने पहुंचा था ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, खेली धमाकेदार पारी
ICU से निकलकर विश्व कप सेमीफाइनल खेलने पहुंचा था ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, खेली धमाकेदार पारी
पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस ले लेकर दिग्गजों तक को प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने एक बार फिर तूफानी अर्धशतक लगाया जिसके दम पर पाकिस्तान 176 रन बनाने में सफल रही. इस मैच में रिजवान ने चोटिल होने के बावजूद क्रीज पर जमे रहे. पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और बताया कि मैच से पहले भी रिजवान अस्पताल में थे.
रिजवान ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में 52 गेंदों में 67 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए थे. उन्होंने पहले बाबर आजम और फिर फखम जमां के साथ अच्छी साझेदारी की. मैच के दौरान उन्हें देखकर यह अंदाजा लगना मुश्किल था कि एक रात पहले वह अस्पताल में थे.
मैच से पहले अस्पताल में थे रिजवान
पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद मैथ्यू हेडन ने बताया कि रिजवान को ब्रॉनकिटिस (फेफड़ों में समस्या जिससे काफी खांसी आती है) की परेशानी थी जिस वजह से वह एक रात में अस्पताल में थे. दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में रिजवान ने कहा, ‘मैच से एक दिन पहले कल रात रिजवान अस्पताल में था. लेकिन वह एक सूरमा है. उन्होंने आज टीम को शानदार दी. बाबर ने उनका साथ दिया और दोनों की जोड़ी ने अच्छा काम किया.’
हेडन ने कोहली-बाबर की तुलना पर दिया बयान
इससे पहले मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने अभी तक युवा बाबर आजम से कहीं ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर ली हैं लेकिन जब ‘गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया’ की बात आती है तो पाकिस्तानी कप्तान भी किसी से कम नहीं हैं. दुबई से पाकिस्तानी पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा कि बल्लेबाजी की शानदार क्षमता को देखते हुए बाबर और कोहली के बीच तुलना की उम्मीद थी क्योंकि दोनों कप्तान हैं. हेडन को हालांकि लगता है कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली के जितने तेज तर्रार नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘बाबर और उनका व्यक्तित्व देखो तो आपको उनकी बल्लेबाजी भी ऐसी ही (उनके व्यक्तित्व जैसी) दिखती है. वह काफी निरंतर हैं. वह काफी स्थायी हैं. लेकिन वह ज्यादा आक्रामक नहीं हैं.’ हेडन ने कहा, ‘मैं जिस तरह से देखता हूं, वे एक दूसरे के विपरीत हैं. बाबर ज्यादातर समय काफी संयमित दिखते हैं और बारीकी से कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं जबकि कोहली काफी जुनूनी हैं और खुद को भाव भंगिमाओं से बयां करते हैं और मैदान पर काफी ऊर्जावान रहते हैं.’