IPL 2021 में चमका इन बल्लेबाजों का बल्ला, खूब उड़ाए छक्के, जाने कौन है सिक्सर किंग
छक्के लगाने के नंबर एक पर रहा यह भारतीय बल्लेबाज
नई दिल्ली। आइपीएल 2021 के 56 लीग मैचों का समापन हो चुका है और प्लेआफ के लिए चार टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस बार प्लेआफ में दिल्ली कैपिटल्स, सीएसके, आरसीबी और केकेआर ने जगह बनाई है और अब इनमें से ही कोई एक टीम इस सीजन की विनर बनेगी। इस बार खेले गए सभी लीग मैचों में कई बल्लेबाजों ने जमकर मैदान पर अपना दम दिखाया और जमकर लंब-लंबे शाट्स लगाए जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। आठों टीमों में से कई ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने खूब छक्के लगाए और फैंस के बीच ना सिर्फ अपना नाम बनाया बल्कि अपनी प्रतिभा को भी साबित किया।
इस सीजन के लीग मैचों में सबसे ज्यादा छक्के केएल राहुल के नाम
आइपीएल के 14वें सीजन के 54 लीग मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में केएल राहुल पहले स्थान पर रहे। केएल राहुल ने इन लीग मुकाबलों के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने में भी सफलता हासिल की और इस सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। केएल राहुल ने इस सीजन में कुल 13 लीग मैच खेले जिसमें उन्होंने 62.60 की औसत से 626 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर इस सीजन में नाबाद 98 रन रहा। इन मैचों में राहुल के बल्ले से कुल 30 छक्के निकले। यानी 13 मैचों में उन्होंने 30 छक्के लगाए और लीग मैचों के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे।
केएल राहुल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आरसीबी के तूफानी आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे जिन्होंने 14 मैचों में 21 छक्के लगाए। इसके अलावा 14 मैचों में 20-20 छक्के लगाकर रितुराज गायकवाड़ व फाफ डुप्लेसिस संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे। पंजाब के मयंक अग्रवाल ने 12 मैचों में 18 छक्के छक्के लगाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया तो वहीं अंबाती रायुडू और संजू सैमसन ने 14-14 मैचों में 17-17 छक्के लगाकर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि ये आंकड़े इस सीजन के 56 लीग मुकाबलों तक के हैं।