बंद घर से गहने, लैपटॉप व नकदी ले गए चोर

बंद घर से गहने, लैपटॉप व नकदी ले गए चोर

बंद घर से गहने

बंद घर से गहने, लैपटॉप व नकदी ले गए चोर

मोहाली। सर्दियों का मौसम आते ही चोर गिरोह इलाके में सक्रिय हो गया है।  सेक्टर-70 के एक बंद मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर से लैपटॉप, नकदी व गहने ले जाने में कामयाब रहे है। पुलिस ने विशाल भट्ट नाम के व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर अपनी जांंच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस इलाके में लगे कैमरे आदि चैक कर रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सकें।  पी‌डित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि चार दिसंबर को वह अपने मकान को ताला लगाकर  पत्नी के साथ चंडीगढ़ में किसी काम से गए थे। जब वह वापस घर आए तो देखा ‌कि मकान के ताले टूटे हुए थे। साथ ही घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनका लैपटॉप, नकदी व सोने के गहने गायब थे। मटौर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।