National Deworming Day: पेट के कीड़े मारने में बेहद असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे

National Deworming Day: पेट के कीड़े मारने में बेहद असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे

पेट के कीड़े मारने में बेहद असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे

National Deworming Day

पेट में कीड़े (Stomach Worm) होना एक आम बात है जो किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है. हालांकि यह छोटे बच्‍चों और ग्रोइंग एज बच्‍चों को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाता है. इसकी वजह से बच्‍चों का विकास रुक जाता है और शरीर के सारे न्‍यूट्रिशन धीरे धीरे कम होने लगते हैं. पेट में कीड़े होने का मुख्‍य कारण हाइजीन की कमी होती है. खेलते वक्‍त मिट्टी के संपर्क में आने से बच्‍चे इसके कॉन्टैक्ट में आसानी से आ जाते हैं. इसके लक्षण भी बहुत ही सामान्‍य होते हैं जिन्हें ध्‍यान में रखकर हम घरेलू उपचार (Home Remedies) से इनसे निजात पा सकते हैं.

क्‍या हैं लक्षण

-पेट में कीड़े होने पर सोते समय बच्चों और बड़ों दोनों की ही मुंह से लार टपकती है.

-जिन बच्चों या बड़ों के पेट में कीड़े हो जाते हैं, उनके चेहरे से रौनक कम होने लगती है और त्वचा मुरझाई सी लगती है.

-होंंठों के दोनों तरफ सफेदी बढ़ना और होठों की दोनों साइड रूखापन होना भी पेट में कीड़े होने की निशानी होती है.

-बच्चों के पेट में जब कीड़े होने की समस्या होती है तो उनके प्राइवेट पार्ट पर के बाहरी हिस्से पर खुजली और जलन की शिकायत हो सकती है.

कैसे करें इनका घरेलू उपचार

-जब भी भोजन करने जाएं तो सबसे पहले छोटा आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ निगल लें. ऐसा आप दिन में दो बार कर सकते हैं. 3 से 4 दिनों तक ऐसा  करें. इन दिनों मीठे से परहेज रखें लेकिन इसके बाद भी आराम ना मिले तो डॉक्टर की सलाह लें.

-तवे पर जीरे को भून लें. इन्हें आधा चम्मच लें और गुड़ के साथ खाएं. आप जीरे को पाउडर बनाकर भी खा सकते हैं. 5-6 दिनों में आपको आराम मिल जाएगा.

-तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़े को मारने के लिए रामबाण का काम करता है.

-एक ग्‍लास गर्म दूध में एक चम्‍मच हल्‍दी मिलाकर पिएं.

– लगातार लौंग खाएं. इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्‍व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्‍ट करता है.

-नारियल तेल के सेवन से भी पेट में कीड़े की समस्‍या खत्‍म होती है. एक से दो चम्‍मच नारियल तेल रोजाना भोजन में शामिल करें.

-सुबह खाली पेट 4 से 5 कच्‍चे लहसुन की कलियां जरूर खाएं. इनमें मौजूद एलिसिन और अजोएन तत्‍व पेट के कीड़ों को धीरे धीरे मार देते हैं.

-बच्चों के पेट में अगर कीड़े होने के लक्षण दिख रहे हैं तो आप उन्हें सीधा डॉक्टर को ही दिखाएं.