पंजाब चुनाव-2022: सुखबीर सिंह बादल के ऐलान पर ऐलान, जानिए अकाली दल की सरकार बनने पर क्या-क्या करेंगे?
These announcements of Akali Dal in Punjab Election-2022
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर यहां राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने खूब ऐलान पर ऐलान किये जा रही हैं| वहीं, मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल ने भी कई ऐलान कर डाले| दरअसल, मौका था शिरोमणि अकाली दल के 100 साल पूरे हो जाने का और इस दौरान मोगा में एक बड़ा जनसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया| जहां इसी मंच से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की जनता के लिए कई ऐलान किये|
क्या-क्या ऐलान....
अगर पंजाब में अकाली दल की सरकार बनती है तो जिन लोगों की बिजली की खपत 400 युनिट से कम है हम उन लोगों को बिजली मुफ्त में दी जाएगी यानि 400 यूनिट तक कोई बिल नहीं| सुखबीर सिंह बादल ने कहा ऐसा करने से पंजाब के करीब 80% लोगों को बिजली फ्री मिल जाएगी|
दूसरे ऐलान में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं नहीं चाहता की किसी गरीब को अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए अपना घर या ज़मीन बेचनी पड़े। इसके लिए अकाली दल की सरकार स्टूडेंट कार्ड बनाएगी| स्टूडेंट कार्ड के साथ कोई भी स्टूडेंट कहीं भी इंडिया में या फिर विदेश कहीं भी पढ़ सकेगा| स्टूडेंट कार्ड पंजाब सरकार से अटैच होगा| सारा खर्चा पंजाब सरकार का होगा और जब वह स्टूडेंट अपने पैरों पर खड़ा हो जाए तो 15 साल में खर्च हुई रक़म मोड़ सकेगा| कोई ब्याज नहीं लगेगा|
तीसरे ऐलान में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में जो भी अपना काम करना चाहेगा| उसे पंजाब सरकार 5 लाख का लोन दिलवाएगी और इस पर कोई ब्याज नहीं होगा|
इस लिंक पर क्लिक कर देखें आगे के सारे ऐलान - https://twitter.com/Akali_Dal_/status/1470665432461824001