खेतों में 30 वर्षीय शादीशुदा युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप
खेतों में 30 वर्षीय शादीशुदा युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप
चंडीगढ़। थाना मलोया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत खेतों में 30 वर्षीय शादीशुदा युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मलोया के रहने वाले 30 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मृतक मलोया में रहता था। रविवार को सुबह करीब 7:30 बजे किसी राहगीर ने मलोया के खेतों में शव देख कर पुलिस को फोन किया था। बताया गया कि मिले शव के ऊपर कोई कपड़ा नहीं था। और जिसके मुंह से खून भी आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक शादीशुदा है। दो बच्चे भी हैं। और कुछ समय से अपनी बीवी से लग रहा है। जिसके ससुराल कालका में है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर अगली कार्रवाई करेगी।