जीरकपुर में डेंगू से बचाव में भी हो रहा पक्षपात

जीरकपुर में डेंगू से बचाव में भी हो रहा पक्षपात

जीरकपुर में डेंगू से बचाव में भी हो रहा पक्षपात

जीरकपुर में डेंगू से बचाव में भी हो रहा पक्षपात

जीरकपुर। जीरकपुर में एक तरफ जहां डेंगू व डायरिया बेकाबू हो गया है वहीं शहर वासियों ने नगर परिषद पर डेंगू से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधों में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। जीरकपुर नगर परिषद पर काबिज प्रतिनिधियों के प्रति लोगों में फैल रहे रोष को देखते हुए पंजाब एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन मनप्रीत सिंह बन्नी संधू ने मोर्चा संभाला और शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी गिरीश वर्मा के साथ करवाई। जिसमें यहां की आरडब्ल्यू तथा जैक प्रतिनिधि राहुल कुमार, रमन खोसला, विजय कुमारी ने बताया कि शहर में डेंगू चरम पर हैं। 
परिषद के कर्मचारियों द्वारा फॉङ्क्षगग करने में भी पक्षपात किया जा रहा है।
जैक प्रतिनिधि पी अवस्थी, विक्रम लोहगढ़ व अन्यों ने कहा कि परिषद कर्मचारी केवल नगर परिषद पर काबित पार्षदों के घरों के आसपास ही सफाई कर रहे हैं। शहर के कई हिस्सों में सीवरेज ओवरफ्लो हो रही है। पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। कुछेक हिस्सों को छोडक़र कहीं भी फोगिंग नहीं हो रही है। हालात यह हैं कि पीने वाला पानी भी साफ नहीं हा रहा है। दूषित पेयजल के कारण बीमारियां फैल रही हैं।
शहर वासियों की समस्याएं सुनने के बाद पंजाब एग्रो इंडस्ट्री के वाइस चेयरमैन मनप्रीत सिंह बनी संधू ने परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत पीने वाले पानी की सप्लाई को दुरूस्त किया जाए। इस मामले में किसी तरह का पक्षपात नहीं होना चाहिए। बनी संधू की मौजूदगी में कार्यकारी अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बिना किसी पक्षपात के सभी क्षेत्रों में फोङ्क्षगग करवाकर उन्हें रिपोर्ट करें।

बिल्डरों से तेज होगी ईडीसी की वूसली

पंजाब एग्रो इंडस्ट्री के वाइस चेयरमैन मनप्रीत सिंह बनी संधू की मौजूदगी में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के साथ हुई बैठक में जैक रैजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव चौधरी ने बिल्डरों द्वारा ईडीसी नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिल्डरों द्वारा करोड़ों रुपये का ईडीसी नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कार्यकारी अधिकारी ने इसका नोटिस लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बिल्डरों से बकाया ईडीसी वूसलने का अभियान तेज करें। सुखदेव चौधरी ने कहा कि जैक द्वारा परिषद की मदद करते हुए जल्द ही ऐसे बिल्डरों की सूची सौंपी जाएगी जिनकी तरफ करोड़ों रुपये का बकाया खड़ा है।