यमुनानगर का युवक जर्मनी का बना सांसद, यहां पहुंचने पर शिक्षा मंत्री से की भेंट
यमुनानगर का युवक जर्मनी का बना सांसद, यहां पहुंचने पर शिक्षा मंत्री से की भेंट
यमुनानगर (राकेश भारतीय) - यमुनानगर के छोटे से गांव अल्लाह का एक युवक जर्मनी में सांसद बन गया है। आज यमुनानगर पहुंचने पर सांसद बने युवक ने शिष्टाचार के नाते प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल से मुलाकात की।
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर जिले के अलाहर गांव के रहने वाले राहुल कुमार जो आजकल जर्मनी में रहते हैं, वो वहां के मेंबर आफ पार्लियामेंट बन गए है। जर्मनी में मेंबर आफ पार्लियामेंट बने राहुल कुमार ने भारत आने पर उनके जगाधरी स्थित निवास पर आकर शिष्टाचार मुलाकात की।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उन्हें जर्मनी में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनने पर बधाई दी व उनके सुखद उज्जवल भविष्य की कामना की व कहा कि उन्होनें जर्मनी में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनकर अपने गांव अलाहर, जिला यमुनानगर के साथ साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। जर्मनी में मैंबर आफ पार्लियामेंट बने राहुल कुमार ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को शाल भेंट कर उनका अभिवादन किया व उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।
इस दौरान पूर्व पार्षद लक्ष्मण दास, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, रविंदर कुमार, योगेंद्र वर्मा,अंकित शर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।