करीब एक साल पहले लिए ट्रॉले के कागजात नहीं मिलने पर युवक ने की आत्महत्या

करीब एक साल पहले लिए ट्रॉले के कागजात नहीं मिलने पर युवक ने की आत्महत्या

करीब एक साल पहले लिए ट्रॉले के कागजात नहीं मिलने पर युवक ने की आत्महत्या

करीब एक साल पहले लिए ट्रॉले के कागजात नहीं मिलने पर युवक ने की आत्महत्या

नरवाना (जींद)। ट्राला विक्रेता द्वारा गाड़ी के पूरे कागजात न देने के बाद भी तंग करने व दो सांझेदारों द्वारा धोखाधड़ी करने पर गांव लोधर के युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। युवक ने ढाबे पर ट्राले को खड़ा करके जहरीला पदार्थ निगला और उसके पास से पुलिस ने छह पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।

गांव लोधर निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चचेरे भाई 30 वर्षीय संदीप ने हिसार जिले के गांव खैरी निवासी बिजेंद्र से सात जून 2020 को एक ट्राला खरीदा था, लेकिन संदीप को पूरे कागजात न देकर केवल पावर आफ अटार्नी दी हुई थी। संदीप ने बिजेंद्र को छह लाख 50 हजार रुपये नकद दिए थे और लगभग 17 लाख रुपये की किश्त भी भर दी गई थी। संदीप, बिजेंद्र को पूरे कागजात देने की बात करता था, लेकिन बिजेंद्र कागजात देने में आनाकानी करता था। बिजेंद्र उसको गाड़ी चोरी करने के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था। वहीं संदीप के गाड़ी में सांझेदार गांव लोधर निवासी दिनेश व नवाशा ने उसके गाड़ी के मामले में धोखाधड़ी की थी और उसको जान से मारने की धमकी देते थे। उसने बताया कि बिजेंद्र, दिनेश व नवाशा द्वारा बेवजह तंग करते थे, जिससे तंग आकर ही संदीप ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

संदीप ने नीलकंठ ढाबा पर ट्राला खड़ा कर जहरीला पदार्र्थ निगल लिया था। जिसके बाद उसको शरीर में बैचेनी हुई, तो उसने आस-पास के लोगों से बचाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद संदीप की संदिग्ध अवस्था को देखते हुए पुलिस को सूचना दे दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी और उनके द्वारा सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया था। उसके चाचा को फोन पर सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद स्वजनों के मौके पर पहुंचने के बाद उसको कैथल के निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा था, तो बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे एक लड़का व एक लड़की छोड़ गया है।