पलवल में कमेटी का कारनामा, देखें कैसे हड़पें लाखों
- By Krishna --
- Tuesday, 01 Feb, 2022
The work of the committee in Palwal, see how to grab lakhs
पलवल। हरियाणा राज्य के पलवल में एक व्यक्ति के 16.50 लाख रुपए हड़पने और रुपए मांगने पर जाति सूचक गाली देने व जान से मारने की धमकी देने का मामला गदपुरी थाना पुलिस ने दर्ज किया है। फरार आरोपी ट्रांसपोर्टर राजू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पलवल पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि जनौली गांव निवासी नानकचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 6-7 साल पहले उसकी दोस्ती आमरू गांव निवासी राजू उर्फ राजेंद्र के साथ हुई थी। राजू ट्रांसपोटर का काम करता था और कमेटी भी चलाता था। जिसने मुझे पैसे एकत्रित करने के झांसे में लेकर अपने पास दो कमेटी डलवा ली।
पीडित का कहना है कि वह कमेटियों की किस्त समय पर देता रहा और राजू के पास कमेटी पूरी होने पर 16 लाख 50 हजार रुपए पहुंच गए। पीडित ने जब अपने पैसों का तगादा किया तो आरोपी उसे अभी अन्य लोगों से पैसे एकत्रित करने की बात कहकर काफी दिनों तक टालता रहा। उसने रुपए न देने पर उसे फिर से टोका तो राजू ने तैस में आकर उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देकर बेइज्जत किया। साथ ही 16.50 लाख रुपए देने से भी इंकार कर दिया। बाद में वह कुछ सामाजिक लोगों को लेकर आरोपी के पास पैसे मांगने गया तो उसे धमकाया कि उसका भाई पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता और पैसे देने से साफ इंकार कर दिया।
गदपुरी पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने उसे थाने बुलाया भी था, लेकिन वह नहीं आया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।