मोहाली में सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बिल्डर पर लगाया यह आरोप
मोहाली में सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बिल्डर पर लगाया यह आरोप
मोहाली 7 दिसंबर (सागर)। अभी तक आप ने बिल्डरों को मकान मालिकों को सिर्फ प्लाटों, मकानो व अन्य निमार्ण कार्य को लेकर तंग परेशान करते हुए सुना होगा। लेकिन एक नया मामला मंगलवार को उस समय आया जब एक बिल्डर ने अपनी द्वारा बनाई सोसाइटी में रहने वाली महिलओं पर जान लेवा हमला कर दिया। इतना ही हालांकि इस दौरान कुछ महिलाएं तो बच गई। लेकिन एक महिला बुरी तरह बिल्डर के गुस्से का शिकार हुई और उसको बेहोश तक होना पड़ा। आखिर कार पीडि़तों ने घटना की जानकारी मौके पर पुलिस को दी और पुलिस ने पहुंच कर आरोपी बिल्डर के खिलाफ शिकायत ले कर अपनी कानूनी कार्रवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि खरड़ सदर पुलिस स्टेशन के अधिन आने वाली सैक्टर-125 सन्नी इनक्लेव में स्थित अरोमा होमस में रहने वाले महिलाओं ने सोसाइटी में चल रहे निमार्ण कार्य के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ड्राईवर को तेज गति से ट्रैक्टर ले जाने पर धीरे चलाने की बात कही। लेकिन जब ड्राईबर उल्टा सोसाइटी में रहने वाली किरन, सुनीता शर्मा, अहिल्लया,परमिंदर कौर, जगमीत, महिलाओं पर रौब झाड़ृने लगा तो महिलाओं ने उसे सोसाइटी मालिक बिल्डर संजय गंभीर को बुलाने को कहा। पीडि़त महिलाओं के अनुसार सोसाइटी बिल्डर संजय गंभीर एक थार जीप में आए और बिना कुछ बोले जो गेट सोसाइटी का बंद करके बिल्डर से ड्राईवर की शिकायत करने के लिए महिलाएं खड़ी उनको धक्का मारना शुरू किया। इस दौरान बिल्डर के गुस्से को देख कर कुछ महिलाएं हट गर्इं, लेकिन सोसाइटी में रहने वाली संतोष गेट को पकड़ रखा। पीडि़त संतोष के मुताबिक बिल्डर ने उनकी छाती पर हाथ से जोर का धक्का मारा जिससे वह पीछे की ओर बुरी तरह से गिर गई और बेहोश हो गईं। इसके बाद मौके से बिल्डर मौका पा कर फरार हो गया। जिसके बाद अन्य सोसाइटी की महिलाओं ने संतोष को उठाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी सोसाइटी बिल्डर उन से बात करने पर रौब झाडऩे लगता है और जरा से बात में गुस्सा कर जाता है। पीडि़त महिला ने कहा कि उसको अपनी जान का भी खतरा है । इसलिए वह बिल्डर संजय गंभीर के खिलाफ सोसाइटी की अन्य महिलाओं और लोगों के साथ लिखित शिकायत दे रही है और मामले को इंसाफ न मिलने पर एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाएंगी।
सोसाइटी वालों के अरमानों पर बिल्डर ने फेरा पानी
मोहाली। अरोमा होमस सोसाइटी में रहने वाली अधिकांश महिलाओं और सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर संजय गंभीर से उन्हें फ्लैट बेच कर भी ठगी की है उसने जो वायदा किया उसे पूरा नहीं किया और वह सोसाइटी में मकान ले कर ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि लाखों रूपए लेने के बाद फ्लैट कंप्लीट नहीं दिए गए और न कोई काम करवाया गया। उसके बाद बिल्डर वायदे के मुताबिक के बाद भी सोसाइटी में आगे जगह लेकर फ्लैट बना रहा है।
मैं सोसाइटी का बिल्डर नहीं, मैंने नहीं मारा महिला को धक्का: संजय गंभीर
मोहाली। पुलिस के आने बाद घटना स्थल पर अपने साथियों के साथ पहुंचे आरोपी सोसाइटी बिल्डर संजय गंभीर ने कहा कि वह सोसाइटी के बिल्डर नहीं हैं, बल्कि ठेकेदार हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि सोसाइटी का बिल्डर कौन है तो कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान उपरोक्त मामले में उन्होने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिला को धक्का नहीं मारा , महिला अपने आप गिरी है।
बिल्डर के साथी मीडिया कर्मियों से बोले आप छोड़ दो हम बात कर लेगें
मोहाली। इस दौरान घटना स्थल पर बिल्डर के साथ पहुंचे उनके साथियों ने कहा कि अब आपने अपनी बात कर ली है । आप छोड़ दो हम बात कर लेंगें। लेकिन लंबे समय के बाद भी उनकी कोई आपसी बात नहीं हो सकी है और पीडि़त महिला ने दूबारा मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने मकान के पैसे संजय गंभीर को दिए थे और उन्हीें से मकान खरीदा है। पीडि़त संतोष ने कहा कि संजय गंभीर झूठ बोल रहे हैं। वही सोसाइटी के बिल्डर हैं।
क्या कहना है खरड़ सदर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी
मोहाली। घटना स्थल पर पहुंचे एएसआई ने कहा कि सोसाइटी की महिलाओं से शिकायत ली जा रही है और जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी। वहीं थाने के थाना प्रभारी का कहना है कि उनको मामले की जानकारी नहीं है। वह धरना स्थल पर हैं।